Jabalpur Factory Suspended: टोस्ट के साथ बीमारी परोस रही थी फैक्ट्री, जबलपुर में वायरल वीडियो ने खोली पोल, लाइसेंस सस्पेंड कर फैक्ट्री सील

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Anvi Shukla
Jabalpur Factory Suspended: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक टोस्ट फैक्ट्री में बेहद गंदे और अस्वच्छ माहौल में खाद्य पदार्थ तैयार किए जा रहे थे. इस मामले का खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ जिसमें फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारी बिना दस्ताने, एप्रन या हेयरनेट के टोस्ट तैयार करते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खाद्य सामग्री बेहद गंदे और धूलभरे माहौल में रखी हुई है.
वीडियो के वायरल होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 'आधारताल स्थित अनारो कॉम्प्लेक्स के पास चल रही चावला इंडस्ट्री' का खाद्य लाइसेंस निलंबित कर दिया है. मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी 'देवेन्द्र कुमार दुबे' ने फैक्ट्री पर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पुष्टि की कि फैक्ट्री में साफ-सफाई के मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही थी.
'शेड्यूल-4 के नियमों का उल्लंघन', उत्पादन पर रोक
देवेन्द्र दुबे ने जानकारी दी कि फैक्ट्री 'फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006' के तहत निर्धारित शेड्यूल-4 के नियमों का पालन नहीं कर रही थी. ऐसे में उसके खाद्य पंजीकरण को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. साथ ही 'धारा 21 के अंतर्गत' फैक्ट्री को किसी भी प्रकार का खाद्य व्यवसाय संचालन करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
गंदगी के बीच टोस्ट बनते पाये जाने पर चावला इंडस्ट्री का पंजीयन निलंबित.@CMMadhyaPradesh @foodsuppliesmp #JansamparkMP#jabalpur
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) July 1, 2025
RM : https://t.co/XdFr2cL4Dq pic.twitter.com/9YKzpostWn
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. उपभोक्ताओं ने पूछा कि 'हम जो बाजार से टोस्ट खरीदते हैं, क्या वह इसी गंदगी में बनता है?' कई यूजर्स ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है.
इस घटना ने न केवल प्रशासन को बल्कि उपभोक्ताओं को भी झकझोर दिया है. ये मामला खाद्य सुरक्षा की अनदेखी का बड़ा उदाहरण बन गया है और अब उम्मीद है कि अन्य खाद्य इकाइयां भी इससे सबक लेंगी.