छोटे बच्चे का स्कूल से भागने का वीडियो वायरल, टीचर ने चॉकलेट से मनाने की कोशिश, फिर भी नहीं माने जनाब! देखें वीडियो

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Anvi Shukla
Viral Video Of Boy Leaving School: सोशल मीडिया पर एक मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा स्कूल से भागने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में उसकी टीचर सोनम जांग्मू उसे रोकने के लिए दौड़ रही हैं और उसे तरह-तरह से समझाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बच्चा टस से मस नहीं होता.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बैग उठाए हुए स्कूल से बाहर निकल रहा है और पीछे से टीचर उसे मनाने की कोशिश कर रही हैं. कभी बातों से, कभी चॉकलेट और मिठाई देकर, लेकिन बच्चे का जवाब सीधा और साफ – 'नहीं जाना!' वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – 'The struggle every teacher has to go through. 'यानी हर शिक्षक की रोज की जद्दोजहद.'
मीठा खाने पर माने... मगर वापस क्लास में नहीं गए
जब टीचर ने आखिरकार उसे ट्रीट्स दीं, तो वह थोड़ी देर के लिए मान गया. लेकिन क्लास में वापस जाने का उसका कोई इरादा नहीं था. ये वीडियो सिर्फ बच्चों की मासूमियत नहीं, बल्कि शिक्षकों की मेहनत और संघर्ष को भी बयां करता है.
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
वीडियो को अब तक 4.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा – 'पढ़ लो बेटा, वरना बड़े होकर इतने सारे कमेंट्स कैसे पढ़ पाओगे!'
दूसरे ने कहा – 'नर्सरी टीचर हूं, रोज ऐसे सीन देखने को मिलते हैं. पहले महीने बच्चे बहुत रोते हैं, फिर धीरे-धीरे सब ठीक हो जाता है.' एक और यूजर ने लिखा – 'सैल्यूट उस बच्चे को जो भागते हुए भी अपना बैग ले जाना नहीं भूला!'
ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि एक सच्ची तस्वीर है उन भावनाओं की, जिनसे हर बच्चा और शिक्षक स्कूल के शुरुआती दिनों में गुजरता है. इस मासूमियत ने लाखों दिलों को जीत लिया है.