31 गेंदों में 86 रन, छक्कों की बारिश, वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में तहलका मचा दिया है. भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए इस युवा बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. खासकर तीसरे यूथ वनडे में उनकी 31 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी ने मेजबान इंग्लैंड की गेंदबाजी को तितर-बितर कर दिया. इस पारी में वैभव ने 9 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके जड़े, जिससे वह अंडर-19 वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए
वैभव ने इस पारी में न केवल शानदार बल्लेबाजी की, बल्कि इतिहास भी रच दिया. उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो अंडर-19 वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इस मामले में केवल ऋषभ पंत उनसे आगे हैं जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. इसके अलावा, वैभव ने अपनी 86 रनों की पारी में 9 छक्के लगाकर राज बावा और मंदीप सिंह के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. बावा ने 2022 में युगांडा के खिलाफ और मंदीप ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे.
इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे. इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी. पहले वनडे में उन्होंने 19 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे, जिससे भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. दूसरे वनडे में 34 गेंदों पर 45 रन बनाए, हालांकि भारत यह मैच एक विकेट से हार गया. तीसरे वनडे में उनकी 277 की स्ट्राइक रेट वाली पारी ने भारत को 269 रनों के लक्ष्य को 34.3 ओवर में हासिल करने में मदद की, जिससे टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.