Mission Impossible - The Final Reckoning X review: रिलीज हुई 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग', फटाफट जान लें कैसी है टॉम क्रूज की फिल्म

Published on: 17 May 2025 | Author: Antima Pal
Mission Impossible - The Final Reckoning X review: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की अवेटेड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' आज 17 मई 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म ग्लोबली रिलीज से छह दिन पहले भारतीय दर्शकों के लिए पेश की गई है. क्रिस्टोफर मैकक्वारी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियां बटोरी थीं. टॉम क्रूज के साथ हेली एटवेल और विंग रेम्स लीड रोल में हैं.
रिलीज हुई 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग'
सोशल मीडिया पर फिल्म देखने वाले दर्शकों ने अपनी राय शेयर की है और दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला-जुला हैं. कुछ दर्शकों ने फिल्म के शानदार एक्शन दृश्यों और टॉम क्रूज के खतरनाक स्टंट्स की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- 'यह फिल्म एक्शन का जबरदस्त डोज है! टॉम क्रूज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे एक्शन सिनेमा के बादशाह हैं. आखिरी 45 मिनट तो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं.' खासतौर पर सबमरीन और हवाई जहाज वाले दृश्यों को दर्शकों ने खूब सराहा है.
#MissionImpossible The Final Reckoning is a mixed bag. Exhilarating set pieces, stunt work, and epic scope, but it’s also plodding, overwritten, and unnecessarily convoluted. Also nothing about this felt final. Not bad. But far from the best in this usually reliable series. pic.twitter.com/T7NW9JdhST
— The Nerds of Color (@TheNerdsofColor) May 13, 2025
हालांकि कुछ नेटिजन्स को फिल्म की कहानी और लंबाई पर आपत्ति है. एक यूजर ने टिप्पणी की- 'फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी है. लगभग तीन घंटे की अवधि में कुछ हिस्से अनावश्यक लगे. फिर भी एक्शन सीन कमाल के हैं.' कई लोगों ने इसे फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों की तुलना में कम मजेदार बताया, लेकिन इमोशनल और नॉस्टैल्जिक पलों की तारीफ की.
#MissionImpossible The Final Reckoning feels like a straight shot of adrenaline from start to finish. The pacing is cut throat and it feels like you’re running alongside Ethan the entire time. The score keeps you on the edge of your seat and the visuals are astonishing as always. pic.twitter.com/2DdRIhUFfW
— Lupe (@thelupeibarra) May 13, 2025
फिल्म में इथन हंट के किरदार को फ्रैंचाइजी के इतिहास से जोड़ा गया है, जो पुराने प्रशंसकों के लिए भावुक कर देने वाला अनुभव है. एक दर्शक ने कहा- 'यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सीरीज को एक खूबसूरत अलविदा कहती है. इथन हंट की यात्रा को सम्मान देने का शानदार तरीका.' कुल मिलाकर 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' अपने दमदार स्टंट्स और भावनात्मक गहराई के लिए चर्चा में है, लेकिन इसकी कहानी और लंबाई कुछ दर्शकों को खटक रही है. यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है.