बस के ऊपर आकर फटा रूसी ड्रोन, यूक्रेन में 8 लोगों की मौत, 5 घायल

Published on: 17 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में रूसी सेना ने एक यात्री बस पर ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. यूक्रेनी सैन्य प्रशासन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए इसे नागरिकों पर जानबूझकर किया गया क्रूर कृत्य बताया. यह हमला बिलोपिलिया शहर में हुआ, जो रूस की सीमा के निकट है. क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने कहा, "रूस ने शहर के केंद्र पर ड्रोन से हमला किया. ठीक उस समय जब सड़क पर बहुत से लोग थे."
राहत और बचाव कार्य
हमले के तुरंत बाद, यूक्रेनी पुलिस, चिकित्सा दल, और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहे हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने इस हमले को "नागरिकों का नरसंहार" करार दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
Russia’s cynical strike on a bus in the Sumy region kills 8 people - Regional Military Administration#RussiaIsATerroristState #ukrainerussiawar️️️️ https://t.co/if4A2p7Z20 pic.twitter.com/3VkkxW6cog
— RBC-Ukraine (@NewsUkraineRBC) May 17, 2025
युद्ध का बढ़ता तनाव
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में तुर्की में शांति वार्ता के बावजूद रूस ने हमले तेज कर दिए हैं. सुमी क्षेत्र में यह इस तरह का दूसरा बड़ा हमला है, जहां नागरिकों को निशाना बनाया गया. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा, "प्रारंभिक सूचना के अनुसार कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं."
वैश्विक प्रतिक्रिया
यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध के तीसरे वर्ष में नागरिकों पर बढ़ते हमलों का हिस्सा है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने नागरिक क्षेत्रों में विस्फोटक हथियारों के उपयोग की निंदा की है. यह घटना वैश्विक समुदाय के लिए एक और चेतावनी है कि युद्ध का अंत आवश्यक है.