कौन हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुईं गिरफ्तार

Published on: 17 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
हरियाणा के हिसार की मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के 3,77,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. हिसार पुलिस ने उन्हें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत गिरफ्तार किया. ज्योति का कबूलनामा दर्ज होने के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और मामला अब इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को सौंपा गया है.
पाकिस्तानी एजेंटों से संबंध
हिसार सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर संजय द्वारा दर्ज FIR के अनुसार, ज्योति 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं. दानिश ने उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों (PIOs) से मिलवाया और व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए नियमित संपर्क बनाए रखा.
पाकिस्तान और बाली की यात्राएं
ज्योति ने 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया, जहां वे अली एहवान, शाकिर और राणा शहबाज जैसे एजेंटों से मिलीं. उन्होंने शक से बचने के लिए कुछ संपर्कों को 'जट्ट रंधावा' जैसे फर्जी नामों से सेव किया. इसके अलावा, वे एक खुफिया एजेंट के साथ इंडोनेशिया के बाली भी गईं, जो उनके गहरे संबंधों को दर्शाता है.
हरियाणा-पंजाब में जासूसी नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ कि ज्योति हरियाणा और पंजाब में फैले एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. उनके साथ छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो संवेदनशील जानकारी साझा करने और पाकिस्तानी हैंडलर्स को वित्तीय व लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने में शामिल थे.
सोशल मीडिया का दुरुपयोग
'ट्रैवल विद जो' चैनल के जरिए ज्योति ने पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश की, जिसे जांचकर्ताओं ने एक सुनियोजित प्रभाव अभियान का हिस्सा बताया. उनके 3,77,000 सब्सक्राइबर्स की पहुंच का उपयोग पाकिस्तानी एजेंटों द्वारा भारत के खिलाफ प्रचार के लिए किया गया.