Costao On OTT: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओटीटी पर जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Costao On OTT: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोस्टाओ' के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक कस्टम अधिकारी के रोल में नजर आने वाले हैं. सेजल शाह द्वारा निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर में प्रिया बापट, हुसैन दलाल, माहिका शर्मा और किशोर कुमार जी भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सच्ची कहानी पर बेस्ड है. फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म का प्रीमियर 1 मई 2025 से ZEE5 पर होने वाला है. फिल्म के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की और लिखा 'एक असली नायक की कहानी, एक कस्टम अधिकारी जिसने पूरे अपराध नेटवर्क को हिलाकर रख दिया था. यह सिर्फ एक लड़ाई नहीं है. यह बलिदान में बनी विरासत है. कोस्टाओ का प्रीमियर 1 मई को होगा, केवल ZEE5 पर.'
फिल्म 1990 के दशक में गोवा में सेट की गई है, जो अपनी संस्कृति और धूप से सराबोर समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि इस स्वर्ग की सतह के नीचे, अपराध बड़े पैमाने पर था. कहानी गोवा के एक बहादुर कस्टम अधिकारी श्री कोस्टाओ फर्नांडीस की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने भारतीय इतिहास के सबसे बड़े सोने की तस्करी नेटवर्क में से एक को खत्म करने के लिए अपने करियर और अपनी जान को जोखिम में डाल दिया था.
ओटीटी पर जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में कोस्टाओ फर्नांडिस के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डी'मेलो के रूप में किशोर कुमार जी, मारिया फर्नांडिस के रूप में प्रिया बापट, कैसेंड्रा के रूप में माहिका शर्मा, पीटर के रूप में हुसैन दलाल, इनफॉर्मर के रूप में रवि शंकर जयसवाल, गुंडे के रूप में दिलकश खान और अर्जुन कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं.
फिल्म की पटकथा भावेश मंडालिया और मेघना श्रीवास्तव ने लिखी है. इसका निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, श्याम सुंदर, फैजुद्दीन सिद्दीकी, भावेश मंडालिया और सेजल शाह द्वारा भानुशाली स्टूडियो, बॉम्बे फेबल्स मोशन पिक्चर्स और साइड हीरो एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है.