Neena Gupta Video: नीना गुप्ता ने नातिन के लिए गाया ‘दम मारो दम’, बेटी ने शेयर किया क्यूट वीडियो

Published on: 16 May 2025 | Author: Babli Rautela
Neena Gupta Video: मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी बेटी मतारा का स्वागत किया. अब उन्होंने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ एक दिल छू लेने वाला पल साझा किया है. मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें नीना अपनी पोती मतारा के लिए ‘दम मारो दम’ गा रही हैं. यह प्यारा वीडियो फैंस के बीच वायरल हो गया है. दादी और पोती की यह बॉन्डिंग हर किसी का दिल जीत रही है.
वीडियो में नीना अपनी पोती को गोद में लिए ‘दम मारो दम’ गा रही हैं. छोटी सी मतारा नीना की आवाज का मजा ले रही है और अपनी नन्हीं आवाज में जवाब दे रही है. मसाबा ने बेटी का चेहरा छिपाते हुए सिर्फ नीना की झलक दिखाई. वीडियो के साथ मसाबा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'बच्चों के लिए मोजार्ट नहीं, नानी जो मन में आए गाती हैं. यह चमत्कार है कि मैं ठीक हो गई.'
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
नीना की इस प्यारी हरकत ने फैंस का दिल जीत लिया. एक फैन ने लिखा, 'नीना जी सबसे प्यारी नानी हैं!' दूसरे ने कहा, 'हाहा, कितनी क्यूट नानी हैं!' तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वह ‘हरे कृष्ण हरे राम’ गा रही हैं, कितनी प्यारी हैं.' कई फैंस ने नीना की जवां खूबसूरती की भी तारीफ की. एक ने लिखा, '60 की उम्र में भी नीना जी इतनी यंग लगती हैं, उनका राज जानना है.' फैंस ने नीना को ‘सबसे प्यारी नानी’ का खिताब दे दिया.
मसाबा-सत्यदीप की खुशी
मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने 11 अक्टूबर, 2024 को अपनी बेटी मतारा का स्वागत किया. उन्होंने एक प्यारी पोस्ट में लिखा, 'हमारी छोटी बच्ची एक खास दिन पर आई. 11.10.2024.' पोस्ट में मतारा के नन्हे पैरों की तस्वीर थी, जिसमें कमल और चांद की पृष्ठभूमि थी. इससे पहले, नीना ने ANI को बताया, 'मैं दादी जैसा महसूस नहीं करती. मैंने मतारा को कहा है कि मुझे नानी नहीं, नीना बुलाए.' नीना का यह बयान उनकी मस्तीभरी शख्सियत को दिखाता है.