Nirmal Kapoor Funeral: मां निर्मल कपूर का पार्थिव शरीर देख टूटे अनिल कपूर, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा पूरा बॉलीवुड

Published on: 03 May 2025 | Author: Babli Rautela
Nirmal Kapoor Funeral: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई को निधन हो गया. वह 90 साल की थीं और उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से कपूर परिवार गहरे शोक में डूब गया है. शनिवार (3 मई) को उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट पर किया गया.
निर्मल कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, शानाया कपूर, महीप कपूर, बोनी कपूर, और जहान कपूर सहित पूरे कपूर परिवार के सदस्य श्मशान घाट पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को फूलों और मालाओं से सजी एम्बुलेंस में श्मशान घाट लाया गया. इस मौके पर परिवार के दूसरे सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं.
निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार
शुक्रवार शाम को अनन्या पांडे, जावेद अख्तर, रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, शिखर पहारिया, रवीना टंडन, राशा थडानी, सुहाना खान और वीर पहारिया जैसी मशहूर हस्तियां अनिल कपूर के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचीं. इन हस्तियों ने परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और अनिल कपूर के दुख में साझीदार बने.
निर्मल कपूर दिवंगत फिल्म मेकर सुरिंदर कपूर की पत्नी थीं और बोनी कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर, और रीना कपूर मारवाह की मां थीं. 2024 में कपूर परिवार ने उनका 90वां जन्मदिन मनाने का योजना बनाई थी, जिसमें परिवार के सदस्य एकजुट हुए थे. इस दौरान एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जिसमें अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, सुनीता कपूर और दूसरे परिवार के सदस्य शामिल थे.
अनिल कपूर की यादें और भावनाएं
कुछ साल पहले, अनिल कपूर ने एक रियलिटी शो में अपनी मां के साथ अपने बचपन की यादें साझा की थीं. उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी मां हाथ से चलने वाली सिलाई मशीन का इस्तेमाल करके उनके लिए कपड़े सिला करती थीं. वह अक्सर कहते थे कि उनकी मां हमेशा परिवार में एक सहारा रही हैं और उनका जीवन एक प्रेरणा है.
अनिल कपूर ने यह भी खुलासा किया था कि वह अपने पेशेवर commitments के कारण अपनी मां के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते थे, और यह उन्हें हमेशा खेदजनक लगता था. एक्टर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें भी साझा करते रहते थे, जिसमें उनकी मां के लिए गहरी श्रद्धा और प्रेम का इजहार होता था.