Nushrat Bharucha Birthday: पानी पीकर रातें गुजारती थीं नुसरत भरूचा, आज हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन

Published on: 17 May 2025 | Author: Babli Rautela
Nushrat Bharucha Birthday: नुसरत भरूचा उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. 17 मई 1985 को मुंबई में जन्मीं नुसरत दाऊदी बोहरा मुस्लिम परिवार से हैं. उनके पिता तनवीर भरूचा बिजनेसमैन और मां तस्नीम गृहिणी हैं. बचपन से अभिनय और नृत्य की शौकीन नुसरत ने लीलावतीबाई पोडार हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की. आज उनकी नेटवर्थ करीब 34 करोड़ रुपये है.
नुसरत अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह मुस्लिम होने के बावजूद मंदिर जाती हैं और पूजा करती हैं. इस बयान पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन नुसरत ने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं.' उनकी यह बेबाकी उन्हें औरों से अलग बनाती है.
फिल्म में सीन के लिए पहनी बिकिनी
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के बिकिनी सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं. नुसरत ने बताया कि वह इस सीन के लिए असहज थीं. इसके लिए उन्होंने विदेश में सोलो ट्रिप पर तीन दिन तक सिर्फ बिकिनी पहनकर घूमने का फैसला किया. उन्होंने कहा, 'इससे मेरा डर खत्म हुआ और मैं किरदार में ढल गई.' यह अनुभव उनकी हिम्मत को दर्शाता है.
‘ड्रीम गर्ल 2’ से निराशा
नुसरत ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ से बाहर होने पर दुख जताया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना के साथ काम करने के बाद सीक्वल से हटाए जाने से उन्हें बुरा लगा. बाकी टीम वही थी, फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला. इस बयान ने इंडस्ट्री में चर्चा बटोरी.
नेपोटिज्म पर नुसरत ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, 'मैं ‘नेपो किड्स’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करती. हर एक्टर का अपना स्ट्रगल होता है. हां, कुछ को मौके आसानी से मिलते हैं, जो हमें नहीं मिलते.' उनकी यह राय उनके नजरिए को दर्शाती है.
कठिन दिनों की कहानी
नुसरत ने ‘बॉलीवुड बबल’ को बताया कि कॉलेज के दिनों में पैसों की तंगी के कारण वह पानी पीकर पेट भरती थीं. बजट इतना टाइट था कि खर्च सोच-समझकर करना पड़ता था. आज भी वह खर्च में सावधानी बरतती हैं. इस बयान ने उनके संघर्ष को उजागर किया.
नुसरत ने 2002 में टीवी सीरियल ‘किट्टी पार्टी’ से करियर शुरू किया. 2006 में उनकी पहली फिल्म ‘जय संतोषी मां’ फ्लॉप रही. लेकिन 2010 की ‘लव सेक्स और धोखा’ और 2011 की ‘प्यार का पंचनामा’ ने उन्हें पहचान दिलाई. 2018 में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर उनके करियर को नई ऊंचाई दी.