Preity Zinta Comments Bollywood: प्रीति जिंटा ने भारत-पाक तनाव पर बॉलीवुड की चुप्पी पर किया कमेंट, 'डिंपल' के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

Published on: 15 May 2025 | Author: Babli Rautela
Preity Zinta Comments Bollywood: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव, खासकर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, कई बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर सवाल उठे. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने इन सितारों को ट्रोल किया, दावा किया कि वे विदेशी फैंस को खोने से डरते हैं. प्रीति जिंटा, जो इन मुद्दों पर खुलकर बोलती रही हैं, ने अपने हालिया 'एक्स मी सेशन' (AMA) सत्र में एक फैन के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती, क्योंकि लोग चीजों को अलग-अलग समझते हैं. एक फौजी बच्चे के तौर पर, सेना की पृष्ठभूमि से होने के कारण, ये मुद्दे मेरे दिल के करीब हैं. मैंने फौजियों और उनके परिवारों का धैर्य, खून, पसीना और आंसू देखा है.'
प्रीति ने सैनिकों के परिवारों की कुर्बानियों का ज़िक्र किया, खासकर उन माताओं, पत्नियों और बच्चों का, जो अपनों को खो देते हैं. उन्होंने कहा, 'यह उनकी हकीकत है, जो दूसरों की राय से नहीं बदलती. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे.'
प्रीति का व्यक्तिगत जुड़ाव
प्रीति के पिता, दुर्गानंद जिंटा, एक सेना अधिकारी थे, जिसके चलते वह सैन्य परिवारों की चुनौतियों को गहराई से समझती हैं. उनका यह रिएक्शन न केवल उनकी देशभक्ति को दर्शाती है, बल्कि उन सितारों पर भी सवाल उठाती है, जो चुप रहे. प्रीति ने यह भी कहा कि हर व्यक्ति का चीजों को देखने का नजरिया अलग होता है, इसलिए वह दूसरों के लिए नहीं बोल सकतीं.
प्रीति जिंता ने दिए फैंस के सवालों के जवाब
प्रीति ने सत्र में कुछ मजेदार सवालों के जवाब भी दिए. एक फैन ने पूछा, 'मैम, आप जैसा डिंपल कैसे पाएं?' प्रीति ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, 'इसे मांसपेशियों में दोष कहते हैं! गंभीरता से, यह दिखाता है कि हमारी कमियां हमें खास बनाती हैं. हमें हर चीज को ठीक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.' इस जवाब ने उनके चुलबुले अंदाज को दिखाया और फैंस का दिल जीत लिया.