Shefali Jariwala Death: तो इस वजह से गई 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की जान? एक्ट्रेस के इस करीबी दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published on: 01 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया. 42 साल की उम्र में उनके निधन की खबर ने प्रशंसकों और इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. इस बीच उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री पूजा घई ने शेफाली की मौत से पहले की घटनाओं पर बात की और एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
तो इस वजह से गई 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की जान?
पूजा घई ने बताया कि शेफाली ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले त्वचा को निखारने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए विटामिन सी की IV ड्रिप ली थी. यह ड्रिप आजकल मनोरंजन इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय है. पूजा ने कहा, "शेफाली हमेशा अपनी फिटनेस और स्किन का ध्यान रखती थीं. यह ड्रिप उनके लिए सामान्य थी." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ड्रिप और उनकी मौत के बीच कोई सीधा संबंध अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
पूजा के बाद एक्ट्रेस ने खाया था खाना
शेफाली के पति पराग त्यागी ने बताया कि उस दिन उनके घर पर सत्यनारायण पूजा थी. शेफाली ने व्रत रखा था और पूजा के बाद खाना खाया. इसके बाद वह अपने पालतू कुत्ते को टहलाने गई थीं. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और घर की सहायिका ने पराग को फोन किया. पराग ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण बताया गया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
विटामिन ड्रिप उनकी तबीयत बिगड़ने का कारण बनी?
शेफाली की मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं. क्या विटामिन ड्रिप उनकी तबीयत बिगड़ने का कारण बनी? या यह सिर्फ एक संयोग था? पुलिस और मेडिकल टीम इस दिशा में जांच कर रही है. शेफाली की अचानक मौत ने इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है. उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पूजा घई ने कहा, "शेफाली एक जिंदादिल इंसान थीं. उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता."