9 साल बाद शिल्पा शिंदे की 'भाभी जी घर पर हैं' में धमाकेदार वापसी, छोटे परदे पर दिखेगी 'स्त्री' जैसी हॉरर कॉमेडी, प्रोमो आउट
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Antima Pal
मुंबई: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. ओरिजिनल अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे करीब 9 साल बाद शो में वापसी कर रही हैं. शिल्पा ने 2015 में शो की शुरुआत में अंगूरी तिवारी का किरदार निभाया था, जिसकी भोली सूरत और मशहूर डायलॉग 'सही पकड़े हैं' ने घर-घर में धूम मचा दी थी. लेकिन 2016 में मेकर्स से विवाद के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था.
अब शुभांगी अत्रे की जगह शिल्पा दोबारा अंगूरी भाभी बनकर लौट रही हैं. शो के मेकर्स ने शिल्पा की कमबैक का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रोमो में शो की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट दिखाया गया है. अंगूरी भाभी, तिवारी जी, विभूति नारायण मिश्रा और अनीता भाभी एक रहस्यमयी गांव 'घूंघटगंज' पहुंचते हैं.
यह गांव परंपराओं से भरा है, लेकिन यहां छिपे राज और अजीब घटनाएं होती रहती हैं. चारों जैसे ही गांव में कदम रखते हैं, उनकी नजर एक पुरानी स्त्री की मूर्ति पर पड़ती है. अचानक मूर्ति की साड़ी हवा में उड़कर अंगूरी भाभी पर गिर जाती है. माहौल एकदम डरावना हो जाता है, ठीक वैसे ही जैसे बॉलीवुड की हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में होता है. बैकग्राउंड में सिहरन पैदा करने वाली आवाजें और रहस्यमयी म्यूजिक से प्रोमो और भी रोमांचक लग रहा है.
शो में लगेगा अब कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का
फैंस इसे 'स्त्री' स्टाइल एंट्री बता रहे हैं और कमेंट्स में लिख रहे हैं कि शो में अब कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का लगने वाला है. यह नया ट्रैक शो के 2.0 वर्जन का हिस्सा है, जिसमें कॉमेडी के साथ ड्रामा, सस्पेंस और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स मिलाए गए हैं. मेकर्स का मानना है कि दस साल बाद शो को रिफ्रेश करने की जरूरत थी. नए सेट बनाए जा रहे हैं और कहानी में बड़े बदलाव आएंगे.
शिल्पा की वापसी से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कई लोग कह रहे हैं कि ओरिजिनल अंगूरी भाभी का जलवा ही अलग है. शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर भी रह चुकी हैं. शो छोड़ने के बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया, लेकिन अंगूरी भाभी का किरदार उनकी पहचान बना हुआ है. दूसरी तरफ शुभांगी अत्रे ने दस साल तक इस रोल को बखूबी निभाया और फैंस का प्यार कमाया. शुभांगी ने अपनी एग्जिट पर कहा कि वे इस किरदार को शिल्पा को वापस लौटा रही हैं, जैसे एक बच्चे की परवरिश करके. प्रोमो देखकर साफ है कि शो में अब मजेदार कॉमेडी के साथ डर और रहस्य का मजा भी मिलेगा.