Son Of Sardaar 2 Day 2: सन ऑफ सरदार 2 के रास्ते में आ रही हैं ये दो फिल्में, अजय देवगन की फिल्म ने कमाए इतने नोट

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Babli Rautela
Son Of Sardaar 2 Box Office Day 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाते हुए ₹7.50 करोड़ की कमाई की है. 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 के साथ-साथ तीसरे हफ्ते में शानदार प्रदर्शन कर रही सैयारा से कड़ी टक्कर ले रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन ₹7.25 करोड़ कमाए थे, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन अब ₹14.75 करोड़ तक पहुंच गया है.
सन ऑफ सरदार 2 ने शनिवार को मामूली उछाल दर्ज किया, जिसमें रात के शो में सबसे अधिक 44.65% ऑक्यूपेंसी देखी गई. सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी केवल 8.05% रही, जो दोपहर में 22.96% और शाम को 28.10% तक बढ़ी. मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरी केंद्रों में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, जहां ऑक्यूपेंसी 20.25% और 30.50% रही. हालांकि, सैयारा (₹284.76 करोड़) और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्मों के दबदबे के कारण फिल्म को कड़ी चुनौती मिल रही है.
सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सिक्वल सन ऑफ सरदार 2 एक कॉमेडी से भरपूर कहानी है. फिल्म में अजय देवगन जस्सी रंधावा की अपने रोल में वापसी करते हैं, जो स्कॉटलैंड में एक नई प्रेम और हास्य से भरी कहानी प्रस्तुत करता है. मृणाल ठाकुर अहम किरदार में हैं, जबकि रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे की फिल्म है. फिल्म की कहानी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक युद्ध नायक होने का ढोंग करता है ताकि एक जोड़े को उनके परिवारों की मंजूरी दिलाने में मदद मिल सके.फिल्म डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है.
इन फिल्मों से टकराई फिल्म
सन ऑफ सरदार 2 को धड़क 2 (₹3.75 करोड़, दूसरा दिन) और सैयारा (₹7.36 करोड़, 15वां दिन) से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. धड़क 2 की सामाजिक प्रासंगिकता और सैयारा की रोमांटिक अपील के सामने फिल्म का सीमित प्रचार और मिश्रित समीक्षाएं इसकी राह में बाधा बन रही हैं. बॉलीवुड हंगामा ने इसे 2 स्टार देते हुए संगीत और हास्य को कमजोर बताया, जबकि रवि किशन और सिनेमैटोग्राफी की तारीफ की. फिर भी, अजय देवगन के फैन और पंजाबी हास्य का आकर्षण फिल्म को सप्ताहांत में बढ़त दे सकता है.