Sugar Baby From Thug Life Out: ‘ठग लाइफ’ का ‘शुगर बेबी’ गाना हुआ रिलीज, त्रिशा कृष्णन का हॉट अवतार मचाएगा स्क्रीन पर धमाल
Published on: 22 May 2025 | Author: Babli Rautela
Sugar Baby From Thug Life Out: कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ का दूसरा गाना ‘शुगर बेबी’ रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पहले गाने ‘जिंगुचा’ की सफलता के बाद, ‘शुगर बेबी’ त्रिशा कृष्णन के हॉट और स्टाइलिश अवतार को पेश करता है. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है, जबकि हिंदी वर्जन को निखिता गांधी, शुबा और शाश्वत सिंह ने अपनी आवाज दी है. यह गाना त्रिशा पर केंद्रित है, जो कमल हासन के किरदार के लिए ‘शुगर बेबी’ के रोल में नजर आ रही हैं.
‘शुगर बेबी’ में त्रिशा कृष्णन का ग्लैमरस और आत्मविश्वास भरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. उनका लुक साबित करता है कि आकर्षक दिखने के लिए खुले कपड़ों की जरूरत नहीं. त्रिशा की खूबसूरती और स्टाइल ने गाने को और भी खास बना दिया. गाने के बोल और धुन दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर त्रिशा की तारीफ करते हुए लिखा, 'त्रिशा का यह अवतार ठग लाइफ को और भी खास बनाएगा.'
ठग लाइफ में काम कर कैसा रहा त्रिशा का अनुभव
ठग लाइफ में काम करने के बारे में त्रिशा ने उत्साह जताया. उन्होंने कहा, 'जब मणिरत्नम और कमल हासन ने इस फिल्म की घोषणा की, तभी मुझे लगा कि यह जादू होगा. मैं उस समय इसका हिस्सा भी नहीं थी. सेट पर काम करते हुए हम सभी कलाकार मंत्रमुग्ध थे. हमें बस यह सुनिश्चित करना था कि हम उनका जादू बरकरार रखें.' त्रिशा ने मणिरत्नम और कमल हासन की जोड़ी को प्रेरणादायक बताया.
फिल्म में कमल हासन और त्रिशा के अलावा सिलंबरासन टीआर, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अली फजल, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे सितारे शामिल हैं. यह स्टार-कास्ट ठग लाइफ को एक भव्य और मल्टी-स्टारर फिल्म बनाती है. मणिरत्नम का निर्देशन और कमल हासन का दमदार अभिनय इस फिल्म को पहले से ही चर्चा में रख रहा है.
कब रिलीज होगी ठग लाइफ
ठग लाइफ 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह तमिल फिल्म हिंदी, तेलुगु और अन्य भाषाओं में डब होकर रिलीज होगी. तमिल सिनेमा में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन हिंदी दर्शकों का रिएक्शन भी उत्सुकता का विषय होगी. पोन्नियिन सेलवन की सफलता के बाद मणिरत्नम और एआर रहमान की जोड़ी से दर्शकों को भारी उम्मीदें हैं.