बुरी तरह फंसे एजाज खान, 'सेक्स पोजीशन' क्लिप वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद का एक्शन, दर्ज कराई एफआईआर

Published on: 03 May 2025 | Author: Antima Pal
Ajaz Khan House Arrest: उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' के होस्ट एजाज खान को कंटेस्टेंट से कैमरे पर अश्लील हरकतें करने के लिए कहने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. विश्व हिंदू परिषद द्वारा शिकायत जारी किए जाने के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. हाउस अरेस्ट के निर्माताओं और एजाज ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बुरी तरह फंसे एजाज खान
उल्लू ऐप पर अपने शो हाउस अरेस्ट को लेकर एजाज खान एक बार फिर कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और निर्माताओं के खिलाफ अश्लील कंटेट को बढ़ावा देने के आरोप में मामले दर्ज किए गए थे. विश्व हिंदू परिषद ने एजाज और हाउस अरेस्ट के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एजाज खान के खिलाफ एफआईआर एएनआई के मुताबिक हाउस अरेस्ट विवाद के बीच एजाज और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
Mumbai | An FIR has been registered against actor Ajaz Khan and others in connection with the ongoing controversy over the show named House Arrest on Ullu App. Case registered under Section 296, 3 (5) of BNS, Section 67 67 (A) of IT Act... and Section 4,6, and 7 of indecent…
— ANI (@ANI) May 3, 2025
एक्स पर एक ट्वीट में लिखा गया 'उल्लू ऐप पर हाउस अरेस्ट नाम के शो को लेकर चल रहे विवाद के सिलसिले में अभिनेता एजाज खान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बीएनएस की धारा 296, 3 (5), आईटी एक्ट की धारा 67 67 (ए) और महिलाओं के अभद्र चित्रण की धारा 4,6 और 7 के तहत केस दर्ज किया गया है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.'
विवाद क्या है?
हाउस अरेस्ट की एक क्लिप वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया. इसमें एजाज कंटेस्टेंट से अलग-अलग सेक्स पोजिशन के नाम बताने और उन्हें करने के लिए कह रहे हैं. लोगों की आलोचना के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने 'अश्लील सामग्री' के लिए शो की आलोचना की. उन्होंने लिखा 'मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचने में कामयाब रहे हैं.'
एजाज की कानूनी टीम ने नहीं किया कोई रिएक्ट
'हाउस अरेस्ट' शो के खिलाफ अश्लील कंटेंट को लेकर एडवोकेट विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हाउस अरेस्ट के निर्माताओं और एजाज की कानूनी टीम ने अभी तक शो के कंटेट को लेकर उठे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.