Urvashi Rautela Cannes 2025 Look: सिर पर ताज, हाथ में लाखों का तोता...अतरंगी लुक की वजह से बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला

Published on: 14 May 2025 | Author: Babli Rautela
Urvashi Rautela Cannes 2025 Look: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में फ्रेंच रिवेरा की चमक के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने अनोखे फैशन स्टेटमेंट से सबका ध्यान खींचा. उद्घाटन समारोह में उर्वशी ने रंगीन फिशटेल गाउन में रेड कार्पेट पर कदम रखा, जिसमें स्ट्रैपलेस नेकलाइन और अनूठी डिजाइन थी. हालांकि, उनका यह लुक नेटिजन्स को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
उर्वशी ने अपने लुक को भारी टियारा और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पूरा किया. उनके हाथ में जूडिथ लीबर ब्रांड का क्रिस्टल पैरेट क्लच था, जिसकी कीमत लगभग 4.68 लाख रुपये बताई जा रही है. डाइट सब्या की साझा की गई तस्वीरों में उर्वशी का मेकअप करीब से दिखाया गया, जिसमें उनका जरूरत से ज्यादा मेकअप और आकर्षण की कमी साफ झलक रही थी. एक तस्वीर में वह अपने पैरेट क्लच को चूमती नजर आईं, जिसने और भी चर्चा बटोरी. नेटिजन्स ने उनके इस लुक को 'भद्दा' और 'अजीब' करार दिया.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बौछार
उर्वशी के रेड कार्पेट लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया, खासकर Reddit के BollyBlindsNGossips पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. एक यूजर ने लिखा, 'पहली नजर में लगा कि यह ऐश्वर्या राय हैं!' वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'कान्स के ड्रेसिंग नियम तोड़ने वाली पहली महिला!' तीसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'वह AI से भी ज्यादा कृत्रिम लग रही हैं.' कई यूजर्स ने उनके मेकअप पर सवाल उठाए, एक ने कहा, 'इतना भारी मेकअप क्यों? वह अपनी उम्र से कहीं ज्यादा उम्रदराज दिखती हैं.'
कान्स के नए नियमों का उल्लंघन?
कान्स 2025 के लिए नए ड्रेस कोड नियम लागू किए गए थे, जिनमें नग्नता, बड़े सिल्हूट और लंबी ट्रेन वाली ड्रेस पर रोक थी. ये नियम 'शालीनता' को ध्यान में रखकर बनाए गए थे. आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, 'रेड कार्पेट और महोत्सव के दूसरे क्षेत्रों में नग्नता निषिद्ध है. नियम तोड़ने वालों को रेड कार्पेट पर प्रवेश से रोका जाएगा.' उर्वशी की रंगीन ड्रेस, जिसमें लंबी ट्रेन थी, ने इन नियमों का उल्लंघन किया, जिसके कारण उनकी और आलोचना हुई.