Thudarum Box Office Collection Day 19: मोहनलाल की 'थुडारम' ने रचा इतिहास, केरल में 100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Thudarum Box Office Collection Day 19: मोहनलाल और शोभना अभिनीत 'थुडारम' ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. थारुण मूर्ति के निर्देशन में बनी इस मलयालम क्राइम थ्रिलर ने 19वें दिन केरल में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिसके साथ यह अपने गृह राज्य में इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. फिल्म ने केरल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म का खिताब अपने नाम किया और पूरे भारत में 104 करोड़ और ग्लोबली 208 करोड़ की शानदार कमाई भी की.
मोहनलाल की 'थुडारम' ने रचा इतिहास
'थुडारम' की कहानी एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शन्मुघम 'बेंज' के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन उसकी प्यारी कार के गायब होने के बाद बदल जाता है. मोहनलाल के दमदार अभिनय और शोभना की संजीदा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब सराहा, खासकर इसके यथार्थवादी चित्रण और भावनात्मक गहराई के लिए... थारुण मूर्ति और के.आर. सुनील की जोड़ी ने कहानी को इतनी खूबसूरती से पेश किया कि यह दर्शकों के दिलों में उतर गई.
केरल में 100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म
मोहनलाल ने इस उपलब्धि की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की. उन्होंने लिखा- 'थुडारम ने केरल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया. यह मील का पत्थर हमने साथ मिलकर बनाया धन्यवाद, केरल.' उनकी इस पोस्ट ने फैंस में उत्साह भर दिया है. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 'मोहनलाल का जादू' और 'मलयालम सिनेमा का गौरव' बताया.
ग्लोबली की 16.65 करोड़ की कमाई
'थुडारम' ने अपने ओपनिंग डे पर ही शानदार शुरुआत करते हुए ग्लोबली 16.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. केरल में पहले चार दिन में 27.20 करोड़ का कलेक्शन इसकी पॉपुलैरिटी का सबूत है. 'थुडारम' की सफलता ने मोहनलाल की सुपरस्टार छवि को और मजबूत किया है. उनकी पिछली फिल्म 'एल2: एम्पुरान' के बाद 'थुडारम' ने साबित कर दिया कि वे मलयालम सिनेमा के बेताज बादशाह हैं. 'थुडारम' अब मलयालम सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फैंस को उम्मीद है कि यह जल्द ही और रिकॉर्ड तोड़ेगी. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी, तो सिनेमाघरों में इस रोमांचक कहानी का मजा जरूर लें.