Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भयंकर तबाही, छलनी हुआ उर्वशी रौतेला-सारा अली खान का दिल, जताया दुख

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Babli Rautela
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने की वजह से भयंकर तबाही मचा गई है. धराली गांव और हर्षिल आर्मी कैंप के पास दो बड़े भूस्खलनों ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 4 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यागा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना ने न केवल स्थानीय निवासियों, बल्कि बॉलीवुड हस्तियों को भी झकझोर कर रख दिया है. उर्वशी रौतेला, सारा अली खान और राघव जुयाल ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और पीड़ितों के लिए दुआएं मांगी हैं.
उत्तरकाशी के धराली गांव, जो गंगोत्री धाम के रास्ते में है, इस बादल फटने की घटना से बुरी तरह प्रभावित हुआ. खीर गंगा नदी के ऊपरी हिस्से में हुई भारी बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन को जन्म दिया, जिसने घर, होटल, दुकानें और बुनियादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, तेज गति से बहता पानी और मलबा मिनटों में सब कुछ बहा ले गया. वहां के एक आम आदमी ने मीडिया को बताया कि, '20-25 होटल और होमस्टे बाढ़ में बह गए, और 10-12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.'
उर्वशी रौतेला ने जताया दुख
उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'मैं हरिद्वार की बेटी हूं. उत्तराखंड का हर पत्थर, हर नदी मेरी आत्मा में समाई हुई है. खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ को देखकर मुझे ऐसा दर्द हो रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक पल में सड़कें, दुकानें, सपने और यादें सब कुछ बह गए. परिवार अपनों की तलाश कर रहे हैं. बच्चे अपने मां-बाप के लिए रो रहे हैं. कई माता-पिता अपने बच्चों के लिए दुआएं मांग रहे हैं.' उर्वशी ने वादा किया कि वह पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगी और अपने फैंस से भी सहायता की अपील की.
सारा अली खान और राघव जुयाल का भाव
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, जिन्होंने उत्तराखंड में अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग की थी, ने भी इस आपदा पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'उत्तराखंड त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सभी की सुरक्षा, ताकत और जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं.' साथ ही, उन्होंने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए.
उत्तराखंड के निवासी और एक्टर राघव जुयाल ने भी इस त्रासदी पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दर्दनाक वीडियो साझा करते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी और 'प्रार्थनाएं' लिखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.