Vicky Kaushal: विक्की कौशल के सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ को उनसे अच्छा करते हैं बॉलीवुड के ये एक्टर! प्रियामणि ने किया खुलासा

Published on: 05 May 2025 | Author: Babli Rautela
Vicky Kaushal: विक्की कौशल के सुपरहिट सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते है, और अब इस ट्रेंड में दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी शामिल हुए हैं. 'द फैमिली मैन' की सह-कलाकार प्रियामणि ने हाल ही में एक बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि मनोज बाजपेयी ने न सिर्फ स्टेप किया, बल्कि वह भी बड़ी सहजता और आत्मविश्वास के साथ.
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ एक मनोरंजक बातचीत में, प्रियामणि ने बताया कि कैसे 'द फैमिली मैन' के सेट पर मस्ती के दौरान मनोज बाजपेयी ने विक्की कौशल के ‘तौबा तौबा’ हुक स्टेप को दोहराया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसे रिकॉर्ड किया है, लेकिन मनोज सर ने वास्तव में विक्की कौशल का तौबा तौबा स्टेप किया और हम बिल्कुल पागल हो गए.'
मनोज बाजपेयी ने किया 'तौबा तौबा'
प्रियामणि ने यह भी बताया कि सेट पर मौजूद वेदांत सिन्हा, जो शो में अथर्व का किरदार निभाते हैं, एक शानदार डांसर हैं. टीम के सदस्य गुल पनाग, शारिब हाशमी और प्रियामणि खुद वेदांत से स्टेप सीखने में व्यस्त थे, लेकिन तभी मनोज बाजपेयी ने सबको चौंका दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मनोज सर नीचे आए और बोले, ‘अरे ये बहुत आसान है.’ और फिर उन्होंने खुद स्टेप करके दिखाया. हम सब हैरान रह गए.'
हालांकि यह डांस वीडियो अभी तक पब्लिक डोमेन में नहीं आया है, लेकिन प्रियामणि के बयान से यह साफ हो गया है कि मनोज बाजपेयी भी नए जमाने के वायरल ट्रेंड्स से पूरी तरह अवगत हैं और उनमें भागीदारी करने में पीछे नहीं हैं.
मनोज बाजपेयी का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो मनोज बाजपेयी के पास कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी लाइन में हैं:
1. नीरज पांडे के साथ नई फिल्म
मनोज बाजपेयी जल्द ही निर्देशक नीरज पांडे और अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, इस फिल्म का निर्देशन रितेश शाह करेंगे, जिनके लिए यह डेब्यू डायरेक्शन होगा,
2. ‘गवर्नर’ – टाइटलर रोल में बाजपेयी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज बाजपेयी ‘गवर्नर’ नामक एक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे, इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह द्वारा सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले किया जाएगा और इसे डायरेक्ट करेंगे चिन्मय मंडलेकर, माना जा रहा है कि फिल्म जुलाई या अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी,