Yuzvendra Chahal Dating Rumors: युजवेंद्र चहल ने लुटाया आरजे महवश पर प्यार, खुल्लम-खुल्ला शेयर कर दी ऐसी पोस्ट

Published on: 08 May 2025 | Author: Babli Rautela
Yuzvendra Chahal Dating Rumors: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, जो आईपीएल 2025 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं, ने हाल ही में मैदान के बाहर भी फैंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और पॉपुलर आरजे महवश के एक्टिंग डेब्यू की जमकर तारीफ की. महवश ने हाल ही में वेब शो प्यार पैसा प्रॉफिट से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो @rj.mahvash, तुम पर गर्व है.' इस भावनात्मक संदेश ने फैंस को उत्साहित कर दिया और सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी की चर्चा तेज हो गई.
प्यार पैसा प्रॉफिट में आरजे महवश ने नील भूपालम, मिहिर राजदा और शिवांगी खेडकर जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. उनके अभिनय की शुरुआत ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, और चहल का सार्वजनिक समर्थन इस उपलब्धि को और खास बना रहा है. महवश, जो पहले से ही रेडियो की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं, अब अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं.
महवश को डेट कर रहे हैं चहल?
हालांकि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी सार्वजनिक मुलाकातें और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए समर्थन फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. चाहे वह आईपीएल मैचों में महवश का चहल की टीम पंजाब किंग्स के लिए उत्साह बढ़ाना हो या सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई देना, दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आती है. खास तौर पर, चहल की हालिया हैट्रिक के बाद महवश का भावुक पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हुआ था.

आईपीएल में चहल को सपोर्ट करतीं दिखीं महवश
आरजे महवश नियमित रूप से पंजाब किंग्स के मैचों में स्टैंड्स में नजर आती हैं, जहां वह चहल और उनकी टीम का उत्साह बढ़ाती हैं. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली इस टीम के लिए महवश का समर्थन और चहल की शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस को उत्साहित रखा है. चहल की हैट्रिक और उनके ऑन-फील्ड प्रदर्शन ने जहां क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता, वहीं महवश का लगातार साथ उनकी निजी जिंदगी को सुर्खियों में ला रहा है.
चहल और महवश की जोड़ी को लेकर फैंस बेसब्री से उनके रिश्ते की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हर पोस्ट और कमेंट को फैंस गौर से देख रहे हैं. इससे पहले, चहल की शादी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से हुई थी, लेकिन मार्च 2025 में दोनों ने तलाक की घोषणा की.