ठाणे की महिला स्कूल टीचर की इंडोनेशिया में हुई मौत, भारत लाया जाएगा शव

Published on: 11 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक स्कूल शिक्षिका की इंडोनेशिया के बाली में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने स्कूल के शैक्षिक दौरे पर थीं. स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन उनके शव को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटे हैं.
शिक्षिका का नाम श्वेता पुष्कर पाठक था, और वह कल्याण के बी.के. बिरला पब्लिक स्कूल में पढ़ाती थीं. यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा शनिवार को बाली में हुआ. स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि श्वेता की मृत्यु एक अप्रत्याशित दुर्घटना में हुई. इस खबर ने पूरे स्कूल समुदाय को सदमे में डाल दिया है.
स्कूल ने जताया गहरा दुख
बी.के. बिरला पब्लिक स्कूल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी कर श्वेता के निधन पर शोक व्यक्त किया. बयान में कहा गया कि श्वेता न केवल एक शिक्षिका थीं, बल्कि अपने छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत और सहकर्मियों के लिए एक सहयोगी साथी थीं. उनकी शिक्षण के प्रति लगन और दयालु स्वभाव ने सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. स्कूल ने उनके योगदान को हमेशा याद रखने की बात कही.
शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
स्कूल प्रशासन ने बताया कि श्वेता के शव को भारत लाने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. स्कूल की प्रिंसिपल रंजना जंगरा और श्वेता के पति वर्तमान में बाली में हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं. स्कूल ने आश्वासन दिया है कि वह इस मुश्किल समय में श्वेता के परिवार का पूरा साथ देगा.
श्वेता पुष्कर पाठक के अचानक निधन से स्कूल के छात्र, शिक्षक और अभिभावक गहरे दुख में हैं. स्कूल ने उनके सम्मान में एक शोक सभा आयोजित करने की योजना बनाई है. साथ ही, छात्रों और स्टाफ को इस दुखद घटना से उबरने के लिए काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.