'7 मई को करें मॉक ड्रिल', भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय का कई राज्यों को बड़ा आदेश, 7 मई को करें मॉक ड्रिल
Published on: 05 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते (22 अप्रैल) को हुए हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को 7 मई से प्रभावी नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है. यह कदम देश की सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने और आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि, इस अभ्यास का मकसद संभावित खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षा उपायों को परखना है. इसमें मॉक ड्रिल के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. ऐसे में सबसे पहले, हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का परीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा, नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों को शत्रुतापूर्ण हमलों से बचाव के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही क्रैश ब्लैकआउट उपायों को लागू करने की प्रक्रिया भी शामिल होगी, ताकि आपात स्थिति में बिजली आपूर्ति को नियंत्रित किया जा सके.
संवेदनशील स्थानों की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
गृह मंत्रालय के नए आदेशों के मुताबिक, महत्वपूर्ण संयंत्रों और स्थापनाओं को समय से पहले सुरक्षित करने के लिए छिपाने की व्यवस्था की जाएगी. यह सुनिश्चित करेगा कि संवेदनशील सुविधाएं किसी भी हमले की स्थिति में सुरक्षित रहें. साथ ही, निकासी योजनाओं को अद्यतन किया जाएगा और उनका पूर्वाभ्यास किया जाएगा, ताकि नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाया जा सके.