गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को होंगे विधानसभा चुनाव
Published on: 25 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
5 Constituencies By Elections: भारतीय चुनाव आयोग ने पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसमें गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. मतदान 19 जून को होगा और मतों की गिनती 23 जून को होगी. गुजरात में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिनमें से एक केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में होगी.
कहां-कहां होगा चुनाव: गुजरात में कादी सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन के बाद जरूरी हो गया था. राज्य में विसावदर सीट पर एक और उपचुनाव मौजूदा सदस्य भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के कारण हो रहा है. केरल में नीलांबुर सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसा इसलिए क्योंकि पी वी अनवर ने इस्तीफा दे दिया है. जबकि पंजाब की लुधियाना सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के चलते उपचुनाव होना है. पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा क्योंकि मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के चलते यह जरूरी हो गया है. वहीं, कांग्रेस गुजरात उपचुनाव अकेले लड़ेगी.
यहां या तो कांग्रेस है या भाजपा: गोहिल
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने घोषणा कर बताया ता कि पार्टी अपने इंडिया ब्लॉक सहयोगी, आम आदमी पार्टी (आप) के साथ साझेदारी किए बिना, विसावदर और कादी विधानसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से उपचुनाव लड़ेगी. गोहिल ने साफ किया कि राज्य में पिछले चुनावी रुझानों का विश्लेषण करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा, "गुजरातियों ने कभी तीसरे मोर्चे के लिए वोट नहीं किया है. यहां या तो कांग्रेस है या भाजपा." उन्होंने आगे कहा, "पिछले चुनावों के दौरान, आप ने अपनी पूरी कोशिश की. आप के सभी बड़े नेताओं ने पार्टी के लिए प्रमोशन किया, लेकिन वो फिर भी केवल 10.5-11% वोट ही हासिल कर पाए और चुनावों में कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाया."
आप विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है. इस बीच, अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मेहसाणा की कादी सीट 4 फरवरी को भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई. कांग्रेस ने पहले भारत भूषण आशु को 64-लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से पंजाब विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था. सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए उनकी उम्मीदवारी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दी थी.
जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद लुधियाना पश्चिम सीट खाली हो गई थी. इससे पहले, 26 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया था. लुधियाना पश्चिम उपचुनाव पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी.
कब होगी नामांकन प्रक्रिया:
उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 जून है. नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जून है. आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी थी. इसने उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव के लिए परुपकर सिंह घुमन को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.