'जनता की सोच समझ में नहीं आई...', कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ लगे विवादित नारे; बुरी तरह भड़की भाजपा
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Anuj
नई दिल्ली: एक तरफ देश में ठंड का सीजन शुरू हो गया है, तो दूसरी तरफ संसद के शीतकालीन सत्र के बीच सियासी पारा हाई हो चुका है. राजधानी दिल्ली में राजनीतिक माहौल उस समय और गर्मा गया, जब रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की एक बड़ी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ विवादित नारे लगाए जाने की बातें सामने आई. इस मुद्दे को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोल दिया है और पूरे मामले पर सवाल खड़े किए हैं.
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की इस रैली में लगाए गए नारों से पार्टी की मंशा साफ झलकती है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अब खुलकर प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बना रही है और उन्हें सत्ता से हटाने की सोच के साथ आगे बढ़ रही है. रैली के दौरान कथित तौर पर लगाए गए विवादित नारों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी और भी तेज हो गई है.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कांग्रेस का एजेंडा पूरी तरह सामने आ गया है. उनके मुताबिक, यह मुद्दा सिर्फ SIR या संविधान का नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को हटाने की कोशिश का है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को लेकर धमकी भरे बयान दिए थे. पूनावाला का कहना है कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कई बार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं.
The agenda is clear
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 14, 2025
Congress wants to eliminate PM Modi and other constitutional bodies https://t.co/WyoUEt9ZXa
रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली
गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की इस रैली का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से लाखों लोग शामिल हुए. इस रैली के जरिए कांग्रेस ने वोट चोरी और SIR के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत की थी. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों से दिल्ली पहुंचे और मंच से केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई.
'जनता ने चुनावों में नकार दिया'
इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में इस तरह के नारे लगाए गए हैं, तो यह प्रधानमंत्री और देश के लोकप्रिय नेता का अपमान है, जिसे बीजेपी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को अब तक जनता की सोच समझ में नहीं आई है. संबित पात्रा के अनुसार, जब-जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी या उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, तब-तब जनता ने चुनावों में उन्हें नकारा है.
सियासी पारा हाई हुआ
फिलहाल, इस मुद्दे को लेकर सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है. एक तरफ कांग्रेस अपनी रैली और अभियानों को जनता की आवाज बता रही है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी इसे प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश और राजनीतिक हताशा का उदाहरण बता रही है.