Maharashtra Covid-19 cases: महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा कोविड-19, रविवार को 43 नए मामले सामने आए

Published on: 25 May 2025 | Author: Garima Singh
Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में रवुवार 25 मई को कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी चिंता जाहिर की है. इस बढ़ते खतरे के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. इससे पहले रविवार 24 मई को भी राज्य में 47 नए मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को मुंबई में 30 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में सात और ठाणे में छह मामले दर्ज किएगए. इसके अलावा, नवी मुंबई में तीन और नागपुर में एक मामला सामने आया है. इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि महाराष्ट्र में कोविड-19 का प्रसार फिर से गति पकड़ रहा है.
कोविड से संबंधित मौतें
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कोविड-19 से चार लोगों की मृत्यु हुई है. इनमें से एक मामला ठाणे का है, जहां 21 साल के युवक की मृत्यु हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, "उसका कोविड परीक्षण पॉजिटिव था और शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई." युवक को गंभीर डाइबटीज था और उसे छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुणे में हल्के लक्षण वाले मरीज
पुणे में शनिवार को सात नए मामले सामने आए. पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि "सभी मरीजों में हल्के लक्षण थे." हालांकि, हल्के लक्षणों के बावजूद, स्वास्थ्य विभाग कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और निगरानी को और सख्त कर रहा है. जनवरी से अब तक राज्य में 7,143 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 257 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.