बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ गिरफ्तार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ सेक्स करते वीडियो हुआ था वायरल

Published on: 25 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ को रविवार को एक वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें कथित तौर पर उन्हें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ अश्लील कृत्य करते दिखाया गया है. वीडियो में धाकड़ और एक अज्ञात महिला को हाईवे पर खड़ी कार से उतरकर सड़क पर अश्लील हरकतें करते देखा गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
भानपुरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 285, 3(5) और भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 283, और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. वायरल फुटेज में सड़क के बीच में खड़ी एक मारुति कार (पंजीकरण संख्या MP 14 CC 4782) दिखाई दे रही है. मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा, "पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है, जिसमें हाईवे कंट्रोल रूम की भूमिका भी शामिल है. NHAI के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है." उन्होंने आगे बताया, "प्रारंभिक पूछताछ में ब्लैकमेल की संभावना भी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है."
गंभीरता से जांच कर रही पुलिस
पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है और उस समय ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों की पहचान कर रही है. डीआईजी मनोज कुमार ने कहा, "इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है, खासकर इसकी सार्वजनिक प्रकृति और ऑनलाइन वायरल होने के कारण." यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसे आरोपी बनाया जाएगा.
बीजेपी और धाकड़ महासभा की प्रतिक्रिया
विवाद तब और गहरा गया जब पता चला कि धाकड़ की पत्नी, सोहन बाई, बानी गांव के वार्ड नंबर 8 से निर्वाचित सरपंच और जिला पंचायत सदस्य हैं. हालांकि, बीजेपी ने इस मामले से दूरी बना ली है. मंदसौर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा, "मनोहरलाल धाकड़ बीजेपी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं. उनकी पत्नी एक निर्वाचित पंचायत पद पर हैं, लेकिन पार्टी का उनसे कोई औपचारिक संबंध नहीं है."