मुंबई में कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत! एशिया में लौटी कोरोना की नई लहर

Published on: 20 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
मुंबई में एक बार फिर कोविड-19 ने चिंता बढ़ा दी है. शहर के प्रतिष्ठित KEM अस्पताल में सोमवार को दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु की खबर सामने आई है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि इन मरीजों की मृत्यु का कारण कोविड नहीं, बल्कि उनकी पहले से मौजूद गंभीर बीमारियां थीं. एक मरीज को मुंह का कैंसर था, जबकि दूसरा मरीज नेफ्रोटिक सिंड्रोम नामक किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहा था.
KEM अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन देसाई ने बताया कि दोनों मरीजों में कोविड के लक्षण हल्के थे और उनकी मृत्यु का प्राथमिक कारण उनकी पुरानी बीमारियां थीं. अस्पताल में नियमित कोविड टेस्टिंग के दौरान इन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस खबर से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोविड अब एक सामान्य मौसमी बीमारी की तरह व्यवहार कर रहा है.
एशिया में कोविड की नई लहर
मुंबई में कोविड के मामलों की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सिंगापुर में 1 मई से 19 मई के बीच 3,000 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक यह संख्या 11,100 थी. इस दौरान वहां मामलों में 28% की वृद्धि दर्ज की गई है. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में LF.7 और NB.1.8 वैरिएंट, जो JN.1 वैरिएंट की उप-प्रजातियां हैं, सबसे अधिक फैल रहे हैं. हालांकि, इन वैरिएंट्स के गंभीर बीमारी पैदा करने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
हॉन्गकॉन्ग में स्थिति और भी गंभीर है. जनवरी 2025 से अब तक वहां 81 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 30 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. ज्यादातर मृतक बुजुर्ग थे और उन्हें पहले से ही गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं. हॉन्गकॉन्ग के स्वास्थ्य संरक्षण केंद्र के प्रमुख डॉ. अल्बर्ट औ ने बताया कि वायरस की गतिविधि पिछले एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. चीन और थाईलैंड में भी कोविड के मामलों में वृद्धि की खबरें हैं. थाईलैंड में सॉन्गक्रान त्योहार के बाद संक्रमण में तेजी देखी गई, जबकि चीन में अस्पतालों में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है.
भारत में कोविड की स्थिति
भारत में 1 जनवरी से 19 मई 2025 तक कोविड के 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जो देश की विशाल जनसंख्या को देखते हुए काफी कम हैं. हालांकि सरकार के मुताबिक भारत में कोविड-19 की स्थिति अभी कंट्रोल में है.