भुज एयरबेस पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा-अभी ट्रेलर था पूरी फिल्म दिखाएंगे

Published on: 16 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुजरात के भुज में एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा था. सिंह ने अपने संबोधन में कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह तो बस एक ट्रेलर था. जब सही समय आएगा, हम उन्हें पूरी फिल्म दिखाएंगे.
राजनाथ ने कहा कि आपके पराक्रम ने दिखा दिया है कि यह वो सिंदूर है, जो श्रृंगार का नहीं शौर्य का प्रतीक है. यह वह सिंदूर है जो सौंदर्य नहीं, संकल्प का प्रतीक है. यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है. इस लड़ाई में सरकार और सभी नागरिक एकजुट थे. भारत का हर नागरिक इसमें सिपाही की तरह भागीदार रहा. मैं उन परिवारों को नमन करता हूं जिन्होंने आपको पाला पोसा और बिना हिचक के आपको सेवा के लिए सौंप दिया.
#WATCH | At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, "Whatever you did during #OperationSindoor, has made all Indians proud - whether they are in India or abroad. Just 23 minutes were enough for the Indian Air Force to crush terrorism being nurtured in… pic.twitter.com/9u2WqnVnly
— ANI (@ANI) May 16, 2025
रक्षामंत्री बोले कि हम सठे साठ्यम समाचरते के रास्ते पर चल रहे हैं यानी जैसे को तैसा. हमने शांति के लिए अपना दिल खोलकर रखा है साथ ही शांति भंग करने वालों के लिए अपना हाथ भी खोलकर रखा है. ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, अभी बस ट्रेलर है, जब समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे. फिलहाल सीजफायर में हमने पाकिस्तान को बिहैवियर के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है, बिहैवियर खराब हुई तो फिर शख्त कार्रवाई होगी.
राजनाथ ने कहा कि अब आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई सिर्फ सुरक्षा का मसला नहीं, बल्कि ये नेशनल डिफेंस का हिस्सा बन चुकी है. हम इसे जड़ से खत्म करेंगे. अब भारत पहले का भारत नहीं है, नए भारत का जन्म हो चुका है. हम हमारे आराध्य श्रीराम के रास्ते का पालन कर रहे हैं, जैसे उन्होंने राक्षसों को धरती से समाप्त करने का प्रण लिया था, हम भी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का प्रण ले रहे हैं.
राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान दोबारा ध्वस्त हो चुके आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने में लगे हैं. पाक सरकार मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपए देगी जो पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से दिया हुआ टैक्स का पैसा है. मेरा ऐसा मानना है कि इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड ने जो रकम पाकिस्तान को दी गई है, उससे वो आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाता है. क्या यह आतंकवादी फंडिंग नहीं है? आईएमएफ पाकिस्तान को फंडिंग देने से परहेज करे, आगे भी ऐसी किसी फंडिंग पर विचार करे. हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट फंडिंग की जाए.