जम्मू-कश्मीर में हिली धरती, पुंछ-राजौरी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Published on: 12 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मांपी गई है. ये तीव्रता काफी अधिक है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
भूकंप से कितना नुकसान हुआ फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसी महीने करीब 10-12 दिन पहले पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
An earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale hit Pakistan at 1:00 PM (IST): National Center for Seismology pic.twitter.com/J4X2P28f9I
— ANI (@ANI) April 12, 2025
हाल ही में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और मध्य एशिया के देश ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन प्राकृतिक घटनाओं ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता पैदा की, हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों ही देशों में किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है.
पाकिस्तान में कांपी धरती
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. यह इलाका भौगोलिक रूप से भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और पुष्टि की कि भूकंप से किसी तरह का कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में छोटे-मोटे झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं.
क्यों आते हैं भूकंप?
भूकंप पृथ्वी की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने के कारण आते हैं. पाकिस्तान और ताजिकिस्तान, दोनों ही ऐसे क्षेत्रों में स्थित हैं जहां टेक्टोनिक गतिविधियां सक्रिय रहती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन क्षेत्रों में छोटे-मोटे भूकंप सामान्य हैं, लेकिन बड़े भूकंप की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.