India Pakistan Tension: PoK में सर्जिकल स्ट्राइक का डर! 1000 मदरसों पर लटके ताले, बच्चों को मिल रही इमरजेंसी ट्रेनिंग

Published on: 03 May 2025 | Author: Ritu Sharma
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की खबरों से खलबली मची हुई है. सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी के बाद वहां 1000 से ज्यादा मदरसों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. ये फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
बता दें कि PoK के प्रमुख शहर मुजफ्फराबाद में अब स्कूलों और मदरसों में बच्चों को मरहम-पट्टी करने, स्ट्रेचर पर घायलों को ले जाने और आग बुझाने जैसी इमरजेंसी ट्रेनिंग दी जा रही है. स्थानीय आपातकालीन सेवाएं इस मुहिम में लगी हैं ताकि अगर भारत कोई सैन्य कार्रवाई करता है, तो बच्चे कम से कम खुद को और दूसरों को बचा सकें.
'10 दिन की छुट्टी' का ऐलान
वहीं धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफिज नजीर अहमद ने बताया, ''हमने कश्मीर में सभी मदरसों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है.'' उन्होंने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
भारत की जवाबी कार्रवाई का खौफ
पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार यह दावा किया गया है कि उसके पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सैन्य ऑपरेशन की योजना बना रहा है. इसके चलते सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान सेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं और LoC पर गोलीबारी भी बढ़ गई है.
अमेरिका ने दोनों पक्षों से की बातचीत
वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हालात को गंभीर मानते हुए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की है. उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पाकिस्तान से हमले की जांच में सहयोग करने को भी कहा है.
हमलावरों की तलाश जारी, पोस्टर जारी
हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं. इनमें दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. इनकी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है. फिलहाल इन आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और सुरक्षा बलों का मानना है कि वे दक्षिण कश्मीर के जंगलों में छिपे हैं.