भारत का चीन पर तीखा वार, ग्लोबल टाइम्स का एक्स अकाउंट देश में ब्लॉक

Published on: 14 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Global Times X Account Ban: बुधवार को भारत ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट को बैन कर दिया गया है. इस अखबार को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की आधिकारिक सरकारी आधिकारिक मीडिया माना जाता है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले चीन में स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी. इसके बाद ही भारत द्वारा यह कदम उठाया गया है.
भारतीय दूतावास ने कहा था कि किसी भी खबर को पोस्ट करने से पहले तथ्यों की ठीक से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए. भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स के एक पोस्ट पर जवाब देते हुए X पर लिखा था कि डियर ग्लोबल टाइम्स न्यूज, हम आपको सलाह देंगे कि आप तथ्यों की जांच करें और अपने सोर्सेज को भी अच्छे से चेक करें, इससे पहले कि आप इस तरह की गलत जानकारी फैलाएं.
बता दें कि ग्लोबल टाइम्स अक्सर भारत को लेकर भड़काऊ या पक्षपाती खबरें छापता रहा है. भारत पहले भी ऐसे मामलों में विरोध जता चुका है, लेकिन इस बार सीधा कदम उठाते हुए उसका एक्स अकाउंट पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे देश में लोग किसी भी तरह की झूठी खबरों से प्रभावित न हों.
दूतावास ने एक फॉलोअप पोस्ट में कहा कि कई पाकिस्तान सपोर्टर हैंडल #ऑपरेशनसिंदूर के संदर्भ में बेफिजूल के दावे फैला रहे हैं जो जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट सोर्सेज की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी शेयर की जाती हैं तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता की गंभीर चूक को दर्शाती है.
पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ऐसी ही एक वायरल तस्वीर को भ्रामक बताया है. साथ ही कहा है कि यह पंजाब के मोगा जिले में 2021 में मिग-21 क्रैश की फोटो है. पीआईबी ने अपनी पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा शेयर की गई पुरानी फोटोज से सावधान रहें. इससे पहले दिन में, विदेश मंत्रालय ने भी अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे का खंडन किया और राज्य में स्थानों का नाम बदलने के उसके प्रयास पर कड़ी आपत्ति जताई.