Kerala Weather: 8 दिन पहले ही केरल में मानसून ने मारी एंट्री, पूर्वोत्तर में भी हुई झमाझम बारिश; जानें वेदर अपडेट

Published on: 25 May 2025 | Author: Princy Sharma
Kerala-Northeast Monsoon: इस बार केरल राज्य नें मॉनसून ने जल्दी दस्तक दी है. राज्य में बारिश 23 मई शुरू होगी जो कि सामान्य तिथि 1 जून से आठ दिन पहले है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यह केरल में मॉनसून की शुरुआत के बाद से 2009 के बाद का सबसे जल्दी आने वाला मॉनसून है. 2009 में बारिश 23 मई को आई थी और इस साल भी वही स्थिति बन गई है. इसके साथ ही, पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में भी मॉनसून की शुरुआत हुई है, जो 5 जून से पहले की तारीख है.
खास बात यह है कि केरल और मिजोरम में एक साथ मॉनसून का आना एक असामान्य घटना है, लेकिन पिछले साल भी यह सिलसिला देखा गया था. 2017 में भी ऐसा ही हुआ था, जब 30 मई को दोनों जगह मॉनसून का आगमन हुआ था.
क्या है इस बार का मॉनसून का हाल?
आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है और 5 जून तक उत्तर-पूर्वी भारत में फैल जाता है. इस बार केरल, कर्नाटका, तमिलनाडु और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में मॉनसून ने पहले ही दस्तक दे दी है. इस रेपिड प्रोग्रेस से माना जा रहा है कि मॉनसून अगले कुछ दिनों में तेजी से फैल सकता है.
IMD के प्रमुख मृदुनजय महापात्रा के मुताबिक, कर्नाटका और तमिलनाडु में मॉनसून का आगमन कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन यह स्थिति संकेत देती है कि अगले कुछ दिनों में मॉनसून अधिक तेजी से फैल सकता है.
मॉनसून के इस जल्दी आगमन से देश के कृषि क्षेत्र में खासा असर पड़ेगा. इससे दक्षिण और मध्य भारत में खरीफ फसलों की बुवाई जल्द शुरू हो सकेगी, विशेष रूप से चावल, दाल, मक्का और अन्य अनाजों की. IMD के अनुसार, इस साल मॉनसून के ‘सामान्य से अधिक’ बारिश के अनुमान के साथ, देश को रिकॉर्ड 354 मिलियन टन अनाज उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.
अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आने वाले दिनों में पश्चिमी तट पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसमें केरल, कर्नाटका, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं. कर्नाटका के तटीय और घाट क्षेत्रों में 27 मई तक भारी बारिश हो सकती है, वहीं तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में 25-26 मई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.