रूस ने यूक्रेन पर किया भीषण हमला, बरसाए ड्रोन और मिसाइलें; 13 लोगों की मौत

Published on: 25 May 2025 | Author: Princy Sharma
Russia Ukraine War: रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर एक भयावह रात्री हमले में 367 ड्रोन और मिसाइलों का प्रहार किया, जो अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला साबित हुआ. इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. यह हमले यूक्रेन के जीतोमीर, कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनीत्स्की शहरों में किए गए.
यूक्रेन की वायु सेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को नष्ट किया, लेकिन इसके बावजूद व्यापक नुकसान हुआ, जिसमें अपार्टमेंट ब्लॉक और अन्य बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. कीव में 11 लोग घायल हुए, जबकि खमेलनीत्स्की में चार लोगों की मौत हो गई. यह हमला शुक्रवार को हुए एक और बड़े हमले के बाद हुआ था, जिसमें कीव को ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया गया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने की अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के खिलाफ कमजोर प्रतिक्रिया पर कड़ी आलोचना की और रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की अपील की.
'अगर दबाव नहीं डाला गया...'
यूक्रेनी राष्ट्रपति के मुख्य स्टाफ एंड्री यर्माक ने टेलीग्राम पर लिखा, 'अगर दबाव नहीं डाला गया तो कुछ भी नहीं बदलेगा और रूस और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों में इस तरह के नरसंहार के लिए अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे.'