बीजेपी नेताओं के पीछे पड़ा CCTV, गोंडा अध्यक्ष अमरकिशोर बम बम का महिला को आलिंगन करते वीडियो वायरल

Published on: 25 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप उर्फ बम बम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पार्टी संगठन में खलबली मच गई है. इस वीडियो में जिलाध्यक्ष को एक महिला के साथ आलिंगन की मुद्रा में देखा गया है, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
यह घटना 12 अप्रैल 2025 की रात 9:30 बजे की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अमरकिशोर बम बम एक महिला को कार से पार्टी कार्यालय लाए और फिर उसे ऊपरी मंजिल पर ले गए. वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी के स्थानीय और प्रदेश स्तर के नेताओं में हड़कंप मच गया. इस फुटेज को लेकर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व को शिकायत भेजी है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर शामिल किया गया है.
यूपी के गोंडा BJP जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल |
— गहड़वाल साहब (@The_Gaharwar) May 25, 2025
गोंडा के BJP जिलाध्यक्ष अमरकिशोर बम बम महिला संग आलिंगन मुद्रा में सीसीटीवी में कैद,
सफाई आया हे कि महिला कि तबियत ठीक नहीं था सहारा दे रहे थे 😂
अबे यह कौन सा सहारा है, #tejpratapyadav तनिक देखो😂
pic.twitter.com/NuR1709KSZ
जिलाध्यक्ष की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद अमरकिशोर बम बम ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, "महिला कार्यकर्ता की तबीयत खराब थी, मैं उसे सहारा दे रहा था." उन्होंने यह भी दावा किया कि यह वीडियो उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं जिलाध्यक्ष रहूं." हालांकि, उनकी इस सफाई पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा गर्म है.
पार्टी संगठन में उथल-पुथल
इस घटना ने गोंडा बीजेपी इकाई में तनाव पैदा कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत और सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल के बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. यह विवाद बीजेपी की छवि पर असर डाल सकता है, खासकर तब जब पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है.