बीच सड़क पर मैजिक ड्राइवर ने मारा ब्रेक, पीछे से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर तो चपेट में आ गया बाइक सवार, देखें Video

Published on: 25 May 2025 | Author: Garima Singh
Pilibhit Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक मैजिक चालक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मैजिक चालक की गलती साफ़ तौर पर देखी जा सकती है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह घटना पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ज्योराह कल्याणपुर हाईवे की बताई जा रही है. एक मैजिक वाहन सवारियों को लेकर जा रहा था रास्ते में एक सवारी ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद मैजिक चालक ने बिना साइड लिए अचानक बीच सड़क प् ब्रेक लगा दिया. इस लापरवाही का परिणाम यह हुआ कि पीछे से आ रहे एक मालवाहक डीसीएम ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक दूसरी ओर लहरा गई, जहां से एक बाइक सवार आ रहा था. बाइक सवार मैजिक से टकरा गया और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। घटना में एक मैजिक वाहन ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रहा लकड़ी से भरा कैंटर टकरा गया। ब्रेकिंग दूरी न होने के कारण कैंटर रुक नहीं सका और सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मैजिक वाहन दूसरी दिशा… pic.twitter.com/XgoE9BYfhj
— Raghavendra Nath Mishra (@RaghavendraITV) May 25, 2025
सवारियों में मची अफरा-तफरी
टक्कर के बाद मैजिक में सवार यात्री घबरा गए और वाहन से कूदकर भागे. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डीसीएम चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही जिरौनिया पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर बैरीकेडिंग करके फरार डीसीएम चालक को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, मैजिक चालक ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
सूचना पर तत्काल थाना बरखेड़ा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) May 25, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मैजिक चालक की लापरवाही और हादसे की पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है.