अमृतसर में अकाली दल के नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दी थी सुरक्षा

Published on: 25 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पंजाब के अमृतसर में रविवार को शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, यह वारदात छेहरटा इलाके में एक गुरुद्वारे के पास हुई. मृतक के परिजनों ने दावा किया कि हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने पहले भी हरजिंदर सिंह को धमकी दी थी और उनके घर पर गोलीबारी की थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू
पंजाब पुलिस के एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया, "बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चलाई. परिवार के अनुसार, 5-6 लोग - करण, किशन, सूरज, जिनके खिलाफ हरजिंदर सिंह ने पहले ड्रग बिक्री की शिकायत की थी, इस घटना में शामिल हैं. उन्होंने पहले भी उन्हें धमकी दी थी. 5-6 राउंड गोलियां चलाई गईं." उन्होंने आगे कहा, "अस्पताल ले जाते समय उनकी चोटों के कारण मृत्यु हो गई." पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.
ड्रग तस्करी से जुड़ा मामला
हरजिंदर सिंह के भाई और बहनोई ने भी दावा किया कि हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने पहले उनके घर पर गोलीबारी की थी. उनके अनुसार, यह हमला ड्रग तस्करी से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि पार्षद ने इस गैरकानूनी गतिविधि के खिलाफ आवाज उठाई थी.
पुलिस ने कुछ नहीं किया
वरिष्ठ अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने इस घटना पर गहरा रोष जताया. उन्होंने कहा, "हरजिंदर सिंह को धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिनकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया." मजीठिया ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति "बेहद दयनीय" हो चुकी है.