गौतम गंभीर नहीं! इस दिग्गज के कहने पर BCCI ने शुभमन गिल को बनाया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published on: 25 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Shubman Gill: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया युग शुरू हो चुका है, और इसकी कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है.
हालांकि, हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि गिल को कप्तान बनाने में गौतम गंभीर का नहीं, बल्कि एक दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा रोल रहा है. यह दिग्गज और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ हैं. इसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
राहुल द्रविड़ ने निभाई अहम भूमिका
बीसीसीआई के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाने से पहले चयनकर्ताओं ने राहुल द्रविड़ से सलाह ली थी. द्रविड़ ने गिल के नेतृत्व की क्षमता पर भरोसा जताया और उनकी तारीफ की. सूत्र के मुताबिक, "चयनकर्ताओं ने द्रविड़ से बात की थी, क्योंकि उन्होंने गिल को उनके करियर की शुरुआत से देखा था.
द्रविड़ ने अंडर-19 और सीनियर टीम में गिल को कोचिंग दी थी. उन्होंने गिल की लीडरशिप स्किल्स की जमकर तारीफ की और कहा कि वे भविष्य में एक शानदार कप्तान बन सकते हैं." द्रविड़ की इस राय ने चयनकर्ताओं का फैसला आसान कर दिया.
गिल का करियर और द्रविड़ का साथ
शुभमन गिल का क्रिकेट करियर राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में ही शुरू हुआ था. द्रविड़ ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान गिल को कोचिंग दी थी, जहां भारत ने खिताब जीता था. उस टूर्नामेंट में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था.
जब द्रविड़ 2021 से 2024 तक भारतीय सीनियर टीम के कोच बने, तब भी उन्होंने गिल को करीब से देखा और उनके खेल को निखारा. गिल ने भी कई मौकों पर कहा है कि द्रविड़ उनके करियर में एक बड़े मेंटर रहे हैं. द्रविड़ का अनुभव और गिल पर भरोसा इस नियुक्ति में अहम साबित हुआ.