शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर लगी भीषण आग, 2 की दर्दनाक मौत, 4 अस्पताल में मौत से लड़ रहे जंग

Published on: 25 May 2025 | Author: Garima Singh
Delhi fire: दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां मोती नगर में एक ई-रिक्शा चार्जिंग सेवा गोदाम में भीषण आग लगने से दो किशोरों की जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) और पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. गोदाम को किराए पर लेने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
डीएफएस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 6:40 बजे हुआ, जब टिन शेड की छत के नीचे बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी. यह गोदाम गन्ना जूस विक्रेताओं द्वारा अपने उत्पादों और मशीनों के भंडारण के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था. आग ने तेजी से पूरे चार्जिंग स्टेशन को अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल विभाग का त्वरित जवाब
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह 8:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझाने के बाद दो किशोरों, बृजेश (19) और मनीराम (18) के शव बरामद किए गए. दोनों मध्य प्रदेश के निवासी थे और हादसे के समय गोदाम के अंदर सो रहे थे.
घायलों की स्थिति
इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में हरिशंकर (19), विपिन (19), मुकेश (22), और रिंकू (18) शामिल हैं. हरिशंकर मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जबकि बाकी तीन उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैं. पुलिस के अनुसार, हरिशंकर की हालत गंभीर है, क्योंकि वह 45% जल चुका है. रिंकू भी 30% जलने के कारण जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. वहीं, मुकेश और विपिन, जो 7-7% जल चुके हैं, खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने गोदाम के संचालक विनोद राठौर को हिरासत में लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "गोदाम का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा. हमने गोदाम के प्रभारी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.' जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि गोदाम में सुरक्षा मानकों का कितना उल्लंघन हुआ था.