अपने परमाणु हथियारों को एडवांस करने की तैयारी में लगा पाकिस्तान, मिला चीन का सपोर्ट- अमेरिका

Published on: 25 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Pakistan Nuclear Arsenal: अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने एक अहम रिपोर्ट जारी की है. लेटेस्ट वर्ल्ट थ्रेट अस्सेटमेंट रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान चीन से सैन्य और आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपने परमाणु हतियारों को और बेहतर करने में लगा है. इसे भारत के अस्तित्व के लिए खतरा माना जा रहा है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले साल में पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी प्राथमिकता सीमा पार के तनाव और अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाना होगा. इसके सात ही कहा गया है कि पाकिस्तान भारत को एक बड़ा खतरा मानता है और भारत की सैन्य ताकत की बराबरी करने के लिए वह अपने सैन्य स्ट्रक्चर को मजबूत करता रहेगा. इसमें छोटे परमाणु हथियारों का विकास भी शामिल है."
इसके अलावा कहा गया कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बना रहा है और इनकी सुरक्षा, नियंत्रण और संचालन प्रणाली को भी सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है. साथ ही, वह विदेशों से ऐसे हथियार और तकनीक खरीद रहा है जिनका इस्तेमाल परमाणु हथियारों में किया जा सकता है.
खबर अपडेट हो रही है…