भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद पहली बार आया शुभमन गिल का रिएक्शन, जानें क्या कुछ कहा

Published on: 25 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, और इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद उन्होंने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में गिल ने अपनी भावनाओं और कप्तानी के प्रति अपने नजरिए को साझा किया. उनकी बातों से साफ है कि वे इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं और टीम को एक नई दिशा देना चाहते हैं.
शुभमन गिल ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनना उनके लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. उन्होंने बताया कि वे कप्तानी को सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि मैदान के बाहर भी अनुशासन और मेहनत के जरिए एक मिसाल पेश करना चाहते हैं. गिल ने कहा, "मेरा मानना है कि एक कप्तान को मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह एक उदाहरण बनना चाहिए. अनुशासन और कड़ी मेहनत से आप अपनी टीम को सही दिशा दे सकते हैं."
खिलाड़ियों को समझने पर जोर
गिल ने अपनी कप्तानी की रणनीति पर भी बात की और बताया कि वे हर खिलाड़ी को गहराई से समझना चाहते हैं. उनके मुताबिक, हर खिलाड़ी की अपनी अलग खासियत होती है, और एक अच्छा लीडर वही है जो यह जान सके कि उसके खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकलवाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी की अपनी अलग पर्सनैलिटी होती है. एक अच्छा लीडर वही है जो अपने खिलाड़ियों को गहराई से समझे, न सिर्फ क्रिकेट के नजरिए से, बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी. इससे आप उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवा सकते हैं."
खिलाड़ियों को देना चाहते हैं आजादी
शुभमन गिल ने यह भी बताया कि वे अपनी टीम के खिलाड़ियों को पूरा स्पेस देना चाहते हैं. उनका मानना है कि हर खिलाड़ी को अपनी स्वतंत्रता होनी चाहिए ताकि वह मैदान पर खुलकर प्रदर्शन कर सके. गिल ने कहा, "एक कप्तान को यह जानना चाहिए कि अपने खिलाड़ियों को कितना स्पेस देना है. जब आप उन्हें सही तरीके से समझते हैं, तो आप उनके लिए एक ऐसा माहौल बना सकते हैं जिसमें वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें."