कौन हैं तेज प्रताप यादव? लालू के बेदखल बेटे और ऐश्वर्या राय के पूर्व पति के बीच '12 साल के साथी' को लेकर छिड़ा विवाद

Published on: 25 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार (25 मई) को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को "गैर-जिम्मेदार व्यवहार" के कारण पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. इसके साथ ही, उन्होंने तेज प्रताप के साथ पारिवारिक रिश्ते भी समाप्त कर दिए. यह फैसला एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लिया गया, जिसमें तेज प्रताप ने अपनी "पार्टनर" के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसे बाद में हटा लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, "मेरे सबसे बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक व्यवहार और गैर-जिम्मेदार आचरण हमारे परिवार के मूल्यों और सांस्कृतिक नींव के अनुरूप नहीं हैं. निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है.
जानें तेज प्रताप यादव कौन हैं?
दरअसल, तेज प्रताप यादव का जन्म 16 अप्रैल 1988 को बिहार के गोपालगंज में हुआ. वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे बड़े बेटे हैं. उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और आरजेडी नेतृत्व के संभावित उत्तराधिकारी माने जाते हैं. तेज प्रताप ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया, जहां उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग संभाला.
हालांकि, उनकी राजनीतिक उपलब्धियों से ज्यादा उनकी विवादास्पद गतिविधियां और असामान्य सार्वजनिक व्यवहार चर्चा में रहे. इसके अलावा तेज प्रताप "एल-आर व्लॉग" नामक एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जहां वे अपने दैनिक जीवन और यात्राओं के वीडियो शेयर करते हैं. इस चैनल ने हाल ही में 1 लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया.
तेज प्रताप यादव का विवादास्पद विवाह और तलाक
बता दें कि, 2018 में तेज प्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय (जिन्हें ऐश्वर्या रॉय के नाम से भी जाना जाता है) से भव्य समारोह में शादी की थी. लेकिन कुछ ही महीनों बाद यह रिश्ता टूट गया. ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और उनके परिवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच सार्वजनिक विवाद छिड़ गया. ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी और इस मामले को राजनीतिक व कानूनी रूप से आगे बढ़ाने की बात कही.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, तलाक की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें दोनों पक्षों ने गंभीर आरोप लगाए थे. तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर बड़ी गुजारा भत्ता की मांग का आरोप लगाया, जबकि ऐश्वर्या ने दावा किया था कि तेज प्रताप नशीली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं और निजी तौर पर महिला वेशभूषा पहनते हैं. इस हाई-प्रोफाइल मामले ने मीडिया का काफी ध्यान खींचा और तेज प्रताप का पार्टी नेतृत्व से अलगाव बढ़ता गया.
सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
लालू के निष्कासन के फैसले से एक दिन पहले तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई, जिसमें उन्होंने एक महिला के साथ तस्वीर शेयर की थी. पोस्ट में लिखा था, "इस तस्वीर में दिख रही अनुष्का यादव हैं. हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. हम प्यार में हैं और 12 साल से रिलेशनशिप में हैं." इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना को जन्म दिया, क्योंकि लोगों ने उनकी 2018 की शादी को याद किया.
हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में दावा किया कि उनका फेसबुक पेज "हैक" हो गया था. उन्होंने शनिवार शाम एक्स पर लिखा कि उनके और उनके परिवार को "बदनाम और परेशान" करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पोस्ट को हटा दिया और अपने समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. ऐसे में ये साफ नहीं है कि तेज प्रताप ने कथित हैकिंग और विवादास्पद पोस्ट को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है या नहीं.
लालू प्रसाद का कड़ा रुख
वहीं, लालू प्रसाद ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "उपरोक्त परिस्थितियों के कारण, मैं उन्हें पार्टी और परिवार से हटाता हूं अब से उनकी पार्टी और परिवार में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं होगी. उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है. वह अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे और गुण-दोष को देखने में सक्षम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तेज प्रताप अपने निजी फैसले ले सकते हैं, लेकिन जो कोई भी उनके साथ जुड़ना चाहता है, उसे अपनी मर्जी और जोखिम पर ऐसा करना होगा.