IPL 2025, SRH vs KKR: कोलकाता और हैदराबाद के बीच होगी रोमांचक जंग! कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Published on: 25 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 68वां मैच रविवार, 25 मई 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के लिए इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला है. पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन यह मैच उनके लिए सम्मान और फॉर्म को बनाए रखने का मौका लेकर आया है.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में कुछ शानदार प्रदर्शन किए, खासकर बल्लेबाजी में. हाल के मैचों में उनकी बल्लेबाजी ने रंग दिखाया है, लेकिन गेंदबाजी में थोड़ी कमी रही. 13 मैचों में केवल कुछ जीत के साथ SRH पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर है. इस मैच में वे अपनी ताकतवर बल्लेबाजी के दम पर KKR को कड़ी चुनौती देना चाहेंगे.
पिच और मौसम का हाल
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. छोटी बाउंड्री और सपाट पिच के कारण यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है. स्पिनरों को मध्य ओवर्स में थोड़ी मदद मिल सकती है, जिसका फायदा वरुण चक्रवर्ती और जीशान अंसारी जैसे गेंदबाज उठा सकते हैं. मौसम की बात करें तो दिल्ली में 25 मई को मौसम साफ रहेगा, और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर: वियान मुल्डर, एडम जंपा, कमिंदु मेंडिस.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: रहमानुल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे.