India Pakistan Tension: जामनगर में सुबह 4 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, कई हिस्सों में ब्लैकआउट

Published on: 09 May 2025 | Author: Antima Pal
India Pakistan Tension: गुरुवार सुबह करीब 4 बजे गुजरात के जामनगर में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ड्रोन को उसके इच्छित लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मार गिराया. अवरोधन के बाद एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर जामनगर शहर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया.
जामनगर में सुबह 4 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
यह घटना पाकिस्तान की ओर से एक बड़े हमले का हिस्सा थी, जिसने गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित कई भारतीय राज्यों में समन्वित ड्रोन और मिसाइल हमले किए. भारतीय बलों ने उच्च तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए इनमें से प्रत्येक खतरे को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया.
OPERATION SINDOOR
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/WTdg1ahIZp
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
गुजरात और राजस्थान में कई ड्रोन गिराए गए
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अकेले कच्छ जिले में तीन और पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिए गए, जिसके कारण संभावित हमलों से सैन्य संपत्तियों और नागरिक क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट कर दिया गया. सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच पाकिस्तान ने जैसलमेर के रामगढ़ में बीएसएफ कैंप पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन ड्रोन को रोककर मार गिराया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इसी तरह की घुसपैठ की कोशिश को भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रात भर नाकाम कर दिया.
Yesterday night, when Pakistan made failed attempts to send swarm drones all across various places along the Line of Control (LoC) and International Borders (IB), over 50 drones were successfully neutralized during a large-scale counter-drone operation conducted by Indian Army… pic.twitter.com/x2pJE16940
— ANI (@ANI) May 9, 2025
50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
सबसे बड़ी घटना उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट सहित कई क्षेत्रों में भारतीय सेना द्वारा बड़े पैमाने पर ड्रोन विरोधी अभियान चलाया जाना था. इस अभियान के दौरान 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है.