‘जय हिंद’ बोलकर असदुद्दीन ओवैसी ने किया सैन्य कार्रवाई का स्वागत

Published on: 07 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Owaisi Reaction On Operation Sindoor: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना बेहद जरूरी है. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई इस कार्रवाई को सही बताया है. बता दें कि भारत ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए.
ओवैसी ने कहा कि वो पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हैं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए जिससे पहलगाम जैसी घटना फिर कभी न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए. यहां देखें पोस्ट-
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
धर्म पूछकर की थी निर्मम हत्या:
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को निर्मम हत्या कर दी थी. हत्याओं का बदला लेते हुए, भारतीय सेना ने आज सुबह जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकी ठिकानों पर हमला किया. सरकार का कहना है कि सैन्य कार्रवाई एक सोचा-समझा प्लान था और और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया.