कौन हैं वो 12 जासूस जिसने अपने ही देश भारत के साथ की गद्दारी? पाकिस्तान को भेजते थे खुफिया जानकारी

Published on: 20 May 2025 | Author: Princy Sharma
Pakistani Spies Arrested: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा जासूसी नेटवर्क उजागर किया है, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने का आरोप है. अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर जासूसी, सीमा पार तस्करी और दुश्मन गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप हैं.
गिरफ्तार हुए 12 आरोपी
ज्योति मल्होत्रा (यूट्यूबर): हिसार, हरियाणा से 18 मई को गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान तीन बार यात्रा की थी और वहां के राजनयिकों से संपर्क स्थापित किया था. सूत्रों के अनुसार, उसने पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी साझा की थी.
शहजाद (व्यापारी): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से 18 मई को गिरफ्तार शहजाद पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. वह सीमा पार तस्करी और जासूसी गतिविधियों में लिप्त था.
गजाला (पंजाब): पंजाब के मलर्कोटला से 8 मई को गिरफ्तार गजाला पर पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है. वह पाकिस्तान हाई कमिशन से वीजा लेने के लिए फरवरी 2025 में गई थी.
देवेंद्र सिंह धिल्लों (छात्र): हरियाणा के कैथल से 12 मई को गिरफ्तार 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से संपर्क करने और उनकी मदद से भारत में संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है.
नौमान इलाही (सुरक्षा गार्ड): पानिपत, हरियाणा से 13 मई को गिरफ्तार नौमान इलाही ने पाकिस्तानी हैंडलर से जानकारी साझा की थी और पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम कर रहा था. उसके पास आठ पासपोर्ट थे और वह पाकिस्तान चार बार गया था.
मुर्तजा (पंजाब): जालंधर से 16 मई को गिरफ्तार मुर्तजा ने एक ऐप बनाया था, जिससे वह भारतीय समाचार और आंतरिक अपडेट पाकिस्तान भेजता था. पुलिस ने उसके पास से कई संदिग्ध वीडियो और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
अरमान (छात्र): हरियाणा के नूह से 17 मई को गिरफ्तार 26 वर्षीय अरमान ने पाकिस्तान को भारतीय सेना और अन्य सैन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी भेजी थी.
प्रियंका सेनापति (व्लॉगर): ओडिशा की प्रियंका सेनापति, जो ज्योति मल्होत्रा की करीबी दोस्त हैं, पर जासूसी के आरोप हैं. प्रियंका ने पाकिस्तान यात्रा की थी और अपनी यात्रा के वीडियो यूट्यूब पर साझा किए थे.
पालक शेर मसीह और सुरज मसीह (पंजाब): इन दोनों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था. उन पर भारतीय सेना के कैंटनमेंट और एयरबेस की संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है.
सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह (गुरदासपुर, पंजाब): इन दोनों को पाकिस्तान को सैन्य जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इन आरोपियों से जानकारी हासिल की है कि वे पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थे और पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी जुटाते थे. इन आरोपियों ने पाकिस्तान के उच्चायोग से संपर्क कर भारत के रक्षा मामलों की जानकारी साझा की थी. इन घटनाओं ने भारत में सुरक्षा की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कई मोबाइल फोन किए बरामद
जांच अभी जारी है, और पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, व्हाट्सएप चैट्स, और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है. ये गिरफ्तारियां एक और सख्त कदम हैं, जो भारत की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे हैं.