Rain Alert in South India: दक्षिण भारत में कहर बनकर बरपी बारिश, कई राज्य जलमग्न, सड़के बनी सैलाब, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

Published on: 20 May 2025 | Author: Garima Singh
RAIN ALERT IN SOUTH INDIA: पिछले कुछ दिनों से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते जलभराव और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बेंगलुरु में लगातार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है. सिल्क रोड जंक्शन, होसुर रोड और बीटीएम लेआउट जैसी प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे यातायात जाम और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “शहर में 210 बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिनमें से अधिकांश को ठीक किया जा चुका है. शेष क्षेत्रों में काम प्रगति पर है.' कांग्रेस सरकार ने 197 किलोमीटर लंबे बरसाती नाले बनाए हैं, जिन पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
बारिश से अब तक इतनी मौतें
बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते पिछले 36 घंटों में तीन लोगों की जान चली गई. मधुवन अपार्टमेंट में बिजली के करंट से 63 साल के मनमोहन कामथ और एक 12 साल के नेपाली बच्चे दिनेश की मौत हो गई. माइको लेआउट पुलिस के मुताबिक, मनमोहन पंप से पानी निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट हुआ. इसके अलावा, महादेवपुरा में दीवार गिरने से 35 साल की शशिकला की मौत हो गई. रायचूर और कारवार में बिजली गिरने से दो अन्य लोगों की जान गई.
.
मौसम विभाग की चेतावनी
IMD ने बेंगलुरु में पिछले 24 घंटों में 30 मिमी और रविवार-सोमवार के बीच 105 मिमी बारिश दर्ज की. शहर को मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जबकि अन्य जिले येलो अलर्ट पर हैं. IMD के बेंगलुरु केंद्र के प्रमुख एन पुवियारासु ने कहा, “कंक्रीट से बने शहरों जैसे बेंगलुरु पर बारिश का गंभीर प्रभाव पड़ता है, इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.' बागलकोट, बेलगाम, चिक्काबल्लापुरा जैसे जिले प्रभावित हो सकते हैं.
केरल और तमिलनाडु में स्थिति
केरल के कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझिकोड जिलों में रेड अलर्ट है, जबकि पलक्कड़ और मलप्पुरम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूस्खलन और मिट्टी धंसने की चेतावनी दी है. तमिलनाडु में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जहां दीवार गिरने से एक 10 साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हुई. चेन्नई में 26 मई तक बारिश की संभावना है.