कैलाश यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे

Published on: 20 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश मार्ग पर भूस्खलन के कारण सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. भूस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण तीर्थयात्री और स्थानीय लोग दोनों ही तरफ फंसे हुए हैं. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की एक टीम भूस्खलन स्थल पर पहुंच चुकी है तथा मलबा हटाने तथा सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं. प्रशासन द्वारा स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और राहत कार्य जारी है.
आदि कैलाश यात्रा भारत के उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एक पवित्र हिंदू तीर्थयात्रा है. आदि कैलाश को 'पंच कैलाश' (पांच कैलाश) में से दूसरा सबसे पवित्र माना जाता है. हालांकि इस मार्ग का अधिकांश भाग मोटर वाहन द्वारा पहुंचा जा सकता है, लेकिन कुछ भागों में पैदल यात्रा करनी पड़ती है. यह तीर्थस्थल 5,945 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. मानसून के मौसम में इस मार्ग पर भारी भूस्खलन होता है.
ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं...