पानी के बाद पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक, शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. केंद्र सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया है. जिसमें डॉन न्यूज़, समा टीवी, एआरवाई न्यूज़, जियो न्यूज़ जैसे प्रमुख मीडिया आउटलेट और पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर जैसे व्यक्तिगत क्रिएटर शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिश पर उठाया गया है, जिसमें भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के प्रसार के साथ-साथ भारत, सेना और सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाकर झूठे और भ्रामक बयानों के प्रसार का हवाला दिया गया है.
इस कार्रवाई में प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया हाउस जैसे डॉन न्यूज़, समा टीवी, एआरवाई न्यूज़, जियो न्यूज़ के चैनल शामिल हैं. सरकार ने यह कदम भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए उठाया है, जो भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठे और भ्रामक दावों को बढ़ावा दे रही थी.
On the recommendations of the Ministry of Home Affairs, the Government of India has banned the 16 Pakistani YouTube channels including Dawn News, Samaa TV, Ary News, Geo News for disseminating provocative and communally sensitive content, false and misleading narratives and… pic.twitter.com/AusR1fCkvN
— ANI (@ANI) April 28, 2025
चैनलों से भारत विरोधी प्रचार
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर आधारित है. मंत्रालय ने इन चैनलों पर नजर रखने के बाद पाया कि ये चैनल न केवल भारत विरोधी प्रचार को बढ़ावा दे रहे थे, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरा पैदा कर रहे थे. विशेष रूप से, इन चैनलों पर ऐसी सामग्री प्रसारित की जा रही थी, जो सामाजिक तनाव को भड़काने और गलत सूचनाओं को फैलाने में सक्षम थी. यह पहली बार नहीं है जब भारत सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सख्ती दिखाई हो. इससे पहले भी, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को खतरे में डालने वाली सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
भारत में कई यूट्यूब चैनल काफी फेमस हैं. जिन चैनल को ब्लॉक किया गया है उनके व्यू लाखों में आते हैं. जिन चैनल्स को बैन किया गया है उकके कुल सबस्क्राइबर्स करोड़ों में हैं. जियो न्यूज के यूट्यूब चैनल जियो न्यूज के पास है. इसके कुल 18.1 मिलियन यानी 1.8 करोड़ सबस्क्राइबर्स हैं.