सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई महंगी, बेंगलुरु में 16 साल के लड़के को अगवा कर नंगा किया; वीडियो बनाकर मांगी फिरौती

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
Bengaluru Teen Blackmail: दक्षिण बेंगलुरु के एक स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं क्लास के बच्चे के साथ चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लड़के की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, एक सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती ने उसके बेटे के लिए बड़ा खतरा बन गया.
छात्र की मां ने पुलिस को बताया कि 5 अप्रैल की दोपहर उसका बेटा एक दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकला था. जब वह रात 9 बजे घर लौटा तो बेहद परेशान नजर आ रहा था और खुद को कमरे में बंद कर लिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद लड़के ने जो बताया, उससे मां के होश उड़ गए.
कैसे रची गई साजिश?
करीब छह महीने पहले लड़के की दोस्ती सोशल मीडिया पर 'आरिफ' (बदला हुआ नाम) नामक युवक से हुई थी. शुरुआत में दोनों की मुलाकातें भी हुईं. लेकिन तीन महीने पहले छात्र ने आरिफ से दूरी बना ली थी. इसी बीच, 5 अप्रैल को जब छात्र निमहांस अस्पताल के पास बाइक से जा रहा था, तब आरिफ ने उसे देखकर मिलने के लिए बुलाया.
पार्किंग में रची गई घिनौनी साजिश
मुलाकात के बाद आरिफ छात्र के वाहन पर बैठ गया और उसे एक रिहायशी इमारत की पार्किंग में ले गया, जहां पहले से उसके पांच दोस्त मौजूद थे. पार्किंग में इन लोगों ने लड़के को डंडे से धमकाया और कपड़े उतारने को कहा. मना करने पर जबरन उसके कपड़े उतार दिए और फिर उसे एक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए मजबूर किया.
वीडियो में लड़के से झूठा कबूलनामा दिलवाया गया कि उसने लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो खींचे थे और उनसे 50,000 रुपये वसूले थे. इसके बाद आरोपी गिरोह ने धमकी दी कि अगर वह अगले दिन 10,000 रुपये नहीं देगा तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा.
शिकायत दर्ज, आरोपी फरार
पीड़ित लड़के की मां ने बताया कि डर के कारण उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब उनके बेटे की एक महिला मित्र के उकसावे पर हुआ है.
अदुगोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बताया, 'हम अभी आरोपियों की उम्र को लेकर निश्चित नहीं हैं. सभी आरोपी फरार हैं, लेकिन उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.' पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट, सूचना टेक्नोलॉजी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.